किसान को खाद और यूरिया उपलब्ध कराने के नाम पर मंडी गोदाम के कर्मी द्वारा की गई ठगी
अनुविभागीय अधिकारी ओर पुलिस थाना में की गई लिखित शिकायत।
गुना (आरएनआई) गुना के नानाखेड़ी में रहने वाले एक किसान को अपने खेत में खेती के लिए खाद और यूरिया की आवश्यकता को लेकर मंडी में ठगी का शिकार होना पड़ा हैं। किसान ने मंडी गोदाम के एक कर्मचारी के द्वारा गोदाम के अन्य व्यक्ति के द्वारा खाद और यूरिया उपलब्ध करवाने का कहा गया। जब उस व्यक्ति से संपर्क किया गया तो उसकी आवश्यकता अनुसार खाद और यूरिया की उपलब्ध कराने का कहकर उसके पैसे ले लिए,जिसमे 11500 नगद और 7300 मोबाइल पर फोन पे से किए। उक्त बात ओर लें देन 04_12 की गोदाम के समीप हुई थी।
उसके बाद से न ही खाद और यूरिया को लेकर चक्कर लगवाते हुए, आज कल का बहाना बनाने लगा। आज जब खेती में खाद और यूरिया की आवश्यकता को लेकर मंडी में संपर्क करना चाहा तो मोबाइल बंद था।
खाद और यूरिया के नाम पर ठगी होने की शंका पर अनुविभागीय अधिकारी गुना ओर केंट थाना में लिखित शिकायत कर पैसे वापिस दिलवाने व आरोपी से पैसे वापिस की गुहार लगाकर मोबाइल फोन पे की स्क्रीन शॉट भी पेश किया हैं।
What's Your Reaction?