किसानो के लिये 50 से 90 प्रतिशत अनुदान पर बीज, कृषि यन्त्र, सोलर पम्प विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे हैः-डॉ0 नन्द किशोर

Mar 29, 2023 - 18:59
Mar 29, 2023 - 20:26
 0  702
किसानो के लिये 50 से 90 प्रतिशत अनुदान पर बीज, कृषि यन्त्र, सोलर पम्प विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे हैः-डॉ0 नन्द किशोर

हरदोई (आरएनआई) कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय ऊसर सुधार प्रक्षेत्र, कासिमाबाद, सण्डीला में आयोजित चार दिवसीय विराट किसान मेला का समापन आज किया गया। मेले में कृषि विभाग के अधिकारियों व कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने किसानों को श्री अन्न (मिलेट्स) व विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डा० अंजली साहू ने किसानों को श्री अन्न (मिलेट्स) की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये अवगत कराया कि किसान भाई इनकी बुवाई जून एवं जुलाई माह में कर सकते है। कृषि वैज्ञानिक डा० त्रिलोकी नाथ राय ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार भूमि में जीवांश बढ़ाकर संस्तुत मात्रा में उर्वरक प्रयोग की जानकारी दी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के जनपदीय सलाहकार प्रेमचन्द्र कुशवाहा द्वारा अवगत कराया गया कि योजनान्तर्गत धान संकर मक्का एवं दलहनी एवं तिलहनी फसलों के बीज राजकीय कृषि बीज भण्डारों से किसान भाई अनुदान पर प्राप्त कर सकते है। वरिष्ठ प्राविधिक सहायक सुश्री सोनी कुशवाहा द्वारा किसानों को जैविक एवं गौ आधारित प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी देते हुये प्रेरित किया गया। किसान भाई उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर, हरदोई विनीत कुमार ने अवगत कराया कि मृदा स्वास्थय को बनाये रखने के लिये ढँचा (हरी खाद) एवं गोबर की खाद का प्रयोग करें। जिन किसानों का पी०एम० किसान योजना अन्तर्गत भूमि अंकन नहीं हुआ है वे अपने विकासखण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर सम्पर्क कर भूमि अंकन करवा लें तथा ई० के०वाई०सी प्रक्रिया भी पूर्ण करा लें जिससे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलता रहे। उप कृषि निदेशक, डा० नन्द किशोर ने किसानों को विभागीय योजनाओं के बारे में अवगत करते हुये बताया कि किसान भाईयों के लिये 50 से 90 प्रतिशत अनुदान पर बीज, कृषि यन्त्र, सोलर पम्प विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे है तथा अवगत कराया कि श्री अन्न (मिलेट्स) रोग प्रतिरोधी फसलें है। इनमें कीट व व्याधि कम लगने से किसानों को की लागत कम हो जाती है। श्री अन्न (मिलेट्स) का भंडारण लंबे समय तक किया जा सकता है। तथा अवगत कराया कि इस समय 90 प्रतिशत अनुदान पर संकर मक्का बीज राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध है। कार्यक्रम में एल0ई0डी0 के माध्यम से जैविक एवं श्री अन्न (मिलेट्स) की खेती की डाक्यूमेंट्री किसानों को दिखाकर प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में प्रक्षेत्र प्रबन्धक ने नवीनतम कृषि तकनीकी एवं पशुचिकित्साधिकारी ने पशुपालन सम्बन्धी जानकारी कृषकों को दी। उक्त कार्यक्रम में वन विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, मृदा एवं बीज परीक्षण प्रयोगशाला, हरदोई, लक्ष्य उदय आर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी एवं प्रगतिशील कृषक धीरेन्द्र सिंह द्वारा गौ आधारित प्राकृतिक खेती के उत्पादों का स्टाल लगाया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक ग्रुप सी. एवं सहायक विकास अधिकारी (कृषि) एवं काफी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)