हरदोई: बारिश व ओले की वजह से किसानों के नुकसान का 24 घंटे में आकलन करने का डीएम ने तहसीलदारों व लेखपालों को दिये निर्देश
हरदोई (आरएनआई)जिले में गत दिनों हुई बरसात व ओले से किसानों की फसल में भारी नुक़सान हुआ है।जिसके सन्दर्भ में उप्र सरकार द्वारा किसानों के नुक़सान का आकलन कर क्षतिपूर्ति कराने के निर्देश दिये गये।निर्देशो के क्रम में जिलाधिकारी मंगलाप्रसाद ने सभी तहसीलों के तहसीलदार व लेखपालों को निर्देश देते हुए कहा है कि 24घन्टे मे किसानों के नुक़सान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें जिससे किसानों के नुक़सान की भरपाई कराई जा सके।
What's Your Reaction?