कार्य मे लापरवाही के लिए संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा:-जिलाधिकारी
हरदोई (आरएनआई) विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने आर एण्ड डी के कार्याे की धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी। राजकीय निर्माण निगम को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौसार का निर्माण जल्द कराने के निर्देश दिए। यूपीपीसीएल को ककरघटा में मिनी स्टेडियम में अवशेष कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग के कार्यों में तेजी लायी जाए। यूपीसीडको को निर्माणाधीन कस्तूरबा विद्यालयों का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि विधायक निधि एवं सांसद निधि से होने वाले कार्यों को तेजी से आगे बढाया जाए। स्वीकृति आदेश का कार्यदायी संस्था को 24 घंटे के अन्दर प्रेषण सुनिश्चित किया जाए। कार्य मे लापरवाही के लिए संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने यूपीएसआईसी निर्माण खण्ड-1 प्रतिनिधि की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जिला विकास अधिकारी एपी सिंह, पीडी गजेन्द्र तिवारी, निर्माण संस्थाओं के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?