कार्य में लापरवाही बरतने पर सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

Apr 1, 2023 - 19:47
Apr 1, 2023 - 19:48
 0  1.5k

गुना। मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक द्वारा मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजनांतर्गत कार्य में लापरवाही बरतने पर विजय सिंह धाकड़ सचिव ग्राम पंचायत मुहालकालोनी जनपद पंचायत बमोरी के विरूद्ध म०प्र० पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती तथा सेवा शर्ते) नियम 2011 के संशोधित नियम 7(3) के तहत दण्‍ड अधिरोपित किये जाने के संबंध में अपना स्‍पष्‍टीकरण 3 दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्‍तुत करने के आदेश जारी किए गए हैं। 
सचिव ग्राम पंचायत मुहालकालोनी जनपद पंचायत बमोरी श्री धाकड़ को मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 के तहत ग्राम पंचायत स्‍तर पर पात्र महिला हितग्राहियों की ई-केवायसी करने, कैंप लगाकर आवेदन ऑनलाईन करने तथा योजना का व्‍यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया था। 31 मार्च 2023 को मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  कौशिक द्वारा ग्राम पंचायत मुहालकालोनी के भ्रमण के दौरान यह पाया गया कि श्री धाकड़ द्वारा ईकेवायसी नही करायी गयी, कैंप का आयोजन भी व्‍यवस्थित तरीके से नही किया गया तथा 31 मार्च को ऑनलाईन आवेदन की प्रगति भी अत्‍यंत न्‍यून पायी गयी थी। शासन की अतिमहत्‍वपूर्णं योजना के क्रियान्‍वयन में कोई रूचि नही लेने तथा योजना के क्रियान्‍वयन में वरिष्‍ठ कार्यालय द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नही किये जाने के दृष्टिगत श्री धाकड़ के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। निर्धारित समय अवधि में उत्‍तर प्रस्‍तुत नही करने पर श्री धाकड़ के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0