सुलतानपुर: कादीपुर में जल जीवन मिशन की योजना के मनमानी क्रियान्वयन से आमजन परेशान

सुलतानपुर (आरएनआई) कादीपुर क्षेत्र में जल जीवन मिशन द्वारा पाइपलाइन बिछाने को लेकर मनमाने ढंग से हो रही खुदाई, ट्रैफिक अव्यवस्था से आमजन का चलना दुश्वार हो गया है। कादीपुर नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के नाम पर विभागीय लापरवाही के कारण मुख्य मार्ग को तोड़कर पाइपलाइन बिछाने का कार्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है।
वर्तमान में स्थिति यहां नगर की बद से बद्तर हो गई है। बिना किसी सूचना के या बगैर रूट डायवर्ट किये सड़कों को रातों-रात खोदकर पाइपलाइन बिछाई जा रही है वहीं पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों को पाटने का कार्य केवल फर्ज अदायगी भर किया जा रहा है।
परिणाम स्वरूप प्रतापगढ़ अम्बेडकर नगर या फोरलेन से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जाने वाले वाहन यही कादीपुर तहसील के पास बुरी तरह फंस जा रहे हैं।नगर का मुख्य मार्ग होने के कारण आमजन विभाग के इस मनमाने रवैए से प्रभावित हो रहा है। ठीक इसी तरह जल जीवन मिशन द्वारा ग्रामीणों क्षेत्रों में भी कार्य कराया जा रहा है।
यहां न लेखा न बही हम जो करें वही सही के कहावत को विभाग चरितार्थ करता नजर आ रहा है। अभी पिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने विभाग को आमजन को दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए थे। अभी वर्तमान समय में इनकी ब्यवस्थाओ को देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि इनके क्रियाकलाप में कोई परिवर्तन हुआ है। आमजनता विभाग की मनमानी रवैये पर हताश और निराश नजर आ रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






