कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी पर जामनगर में केस दर्ज
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी पर कथित रूप से भड़काऊ गीत के साथ वीडियो पोस्ट करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि, इमरान प्रतापगढ़ी पर धर्म, जाति आदि के आधार पर कई समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित बीएनएस धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही स्थानीय कांग्रेस नेता अल्ताफ खफी और कार्यक्रम आयोजित करने वाले ट्रस्ट पर भी मामला दर्ज किया गया है।
![कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी पर जामनगर में केस दर्ज](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_67796592c56be.jpg)
जामनगर (आरएनआई) कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ गुजरात के जामनगर में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक वीडियो पोस्ट करने के लिए केस दर्ज किया गया है। इस वीडियो में एक गाना चल रहा है, जिसे भड़काऊ और राष्ट्रीय एकता के खिलाफ माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार, यह मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत दर्ज किया गया है, जो धर्म, जाति आदि के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ाने से जुड़ा है। वहीं स्थानीय कांग्रेस नेता अल्ताफ खाफी और इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले एक ट्रस्ट 'संजरी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट' पर भी मामला दर्ज किया गया है।
जामनगर के निवासी किशन नंदा की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि इमरान प्रतापगढ़ी ने 29 दिसंबर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के तीन दिन बाद 2 जनवरी को सोशल मीडिया 'एक्स' पर यह वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में इमरान प्रतापगढ़ी को फूलों की बारिश के बीच लोगों का अभिवादन करते दिखाया गया है। लेकिन वीडियो के बैकग्राउंड में चल रहे गाने के बोल को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला और हिंसा भड़काने वाला बताया गया है।
पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख देलू के अनुसार, इस वीडियो ने 'एक्स' पर लोगों से तीखी प्रतिक्रियाएं पाईं। एक यूजर ने वीडियो की तुलना सीरिया और इराक से कर दी है। पुलिस का मानना है कि वीडियो में आवाज शायद इमरान प्रतापगढ़ी की है। जानकारी के मुताबिक, इमरान प्रतापगढ़ी पर बीएनएस की धारा 57 भी लगाई गई है, जो दस या अधिक लोगों को अपराध करने के लिए उकसाने से संबंधित है। इस धारा के तहत सात साल तक की जेल हो सकती है।
यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम अल्ताफ खाफी के जन्मदिन के मौके पर आयोजित हुआ था, जिसमें 51 जोड़ों की शादी हुई। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। पुलिस का कहना है कि कानून के मुताबिक सभी जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)