कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गईं सोनिया गांधी
लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार आज कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक भी हुई। इस बैठक में कांग्रेस चुनाव नतीजों की समीक्षा की गई, साथ ही भविष्य की रणनीति पर भी मंथन हुआ। अब पार्टी की संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुना गया है।
नई दिल्ली (आरएनआई) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा 'कांग्रेस संसदीय दल ने एकमत होकर सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुना। अब वे लोकसभा में पार्टी के नेता का नाम नामित करेंगी।' नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उन्होंने कहा 'हमें अभी तक सरकार की तरफ से समारोह में शामिल होने का न्योता नहीं मिला है। विदेशी नेताओं को न्योता भेजा गया है, लेकिन सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने के नाते और विपक्षी गठबंधन में नेतृत्व की स्थिति में होने के बावजूद हमें कोई सूचना नहीं दी गई है। मुझे नहीं पता कि सरकार का मूड क्या है।
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने कहा 'कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में खरगे जी ने सोनिया गांधी को संसदीय दल की नेता बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसका पार्टी के सांसदों ने एकसुर में समर्थन किया। अब संसदीय दल की अध्यक्ष ही लोकसभा में पार्टी के नेता को लेकर फैसला करेंगी।
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी को दल की नेता बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह प्रस्ताव दिया, जिसे पार्टी के सांसदों ने समर्थन दिया।
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक संसद भवन में शुरू हो गई है। बैठक संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हो रही है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद हैं। वहीं सरकार गठन को लेकर एनडीए के घटक दलों की भी बैठक चल रही है। नई दिल्ली में जदयू के नेता भी बैठक कर रहे हैं। बैठक के लिए नीतीश कुमार के आवास पर जदयू नेता पहुंच रहे हैं।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनाने की मांग की। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर हुड्डा ने कहा कि 'राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनना चाहिए। सभी की ये मांग है और इससे कांग्रेस मजबूत होगी।' कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि 'जब भी कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी से कोई उम्मीद की है तो राहुल गांधी ने पार्टी की इच्छा को पूरा किया है। आज कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी से देश की आवाज उठाने की अपील की है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?