कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत खेरीखाता में पीएम जनमन योजना की जानकारी प्राप्त कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
![कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत खेरीखाता में पीएम जनमन योजना की जानकारी प्राप्त कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67ae0e9578d81.jpg)
गुना (आरएनआई) कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा जनपद पंचायत गुना अंतर्गत खेरीखाता का निरीक्षण किया। इस दौरान पीएम जनमन योजना अंतर्गत आधार अपडेशन, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र बनाने आदि जानकारी की आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय महोदरा पहुंचे कलेक्टर,
बच्चों को दिलाया स्वच्छता एवं पौधरोपण का संकल्प
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने आज विकास खण्ड गुना के एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय महोदरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को दुलारा, उन्हें फल एवं बिस्किट वितरित किए। बच्चों से बातचीत कर कलेक्टर श्री कन्याल ने बच्चों के शैक्षिक स्तर की जानकारी ली। बच्चों से गिनती, पहाड़े, विद्यालय का नाम, पढ़ाने वाले शिक्षकों के नाम की जानकारी बच्चों से ली। इस दौरान कलेक्टर श्री कन्याल ने स्वच्छता के महत्व को बताते हुए विद्यालय, घर एवं आसपास में स्वच्छता बनाने तथा पौधरोपण का संकल्प दिलाया। कलेक्टर श्री कन्याल की इस पहल से विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया और उन्होंने स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
आज निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुना श्रीमति शिवानी पाण्डे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद गुना गौरव खरे, तहसीलदार कमल सिंह मण्डेलिया, नायब तहसीलदार एमएल पंथी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग बी सिसौदिया सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)