कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में नलजल योजना सुचारू रूप से संचालन/ संधारण हेतु बैठक का किया गया आयोजन

जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाओं को समय पर पूर्णं करने के दिये निर्देश

Nov 29, 2024 - 23:50
Nov 29, 2024 - 23:50
 0  351
कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में नलजल योजना सुचारू रूप से संचालन/ संधारण हेतु बैठक का किया गया आयोजन

गुना (आरएनआई) कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह की अध्‍यक्षता में आज जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजनाओं के हस्तांतरण के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्‍टर डॉ. सिंह ने कहा कि हर घर में नल से जल पहुंचाने की योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है। जिन एकल नलजल योजनाओं का कार्य अपूर्णं है उसे निर्धारित समय सीमा में पूर्णं कराकर ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करें। जनपद के सीईओ पूर्ण नलजल योजनाओं को ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित कराकर उनका संचालन कराएं। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रथम कौशिक, मुख्‍य अभियंता लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग ग्‍वालियर रामलखन सिंह मौर्य उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर डॉ. सिंह ने जल जीवन मिशन की योजनाओं के कार्य की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल योजनाओं के कारण जहां सड़कें खोदी गई हैं उनके मरम्‍मत का कार्य शीघ्र किया जाये और रोड रेस्टोरेशन का कार्य गुणवत्ता के साथ किया जाए। ताकि ग्रामीणों को आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक पीपीटी के माध्‍यम से नल जल योजना के सफल संचालन एवं संधारण, योजना के सफल संचालन के लिए जल संरक्षण का महत्व एवं जल की उपयोगिता, नल जल योजना के सभी अवयवों के रखरखाव के संबंध में विस्‍तृत समीक्षा की गई।

जल जीवन मिशन की बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग के कार्यपालन यंत्री एम.एस.भटनागर सहित समस्‍त जनपद सीईओ,उप यंत्री,सचिव, रोजगार सहायक एवं सरपंच उपस्थित रहे।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow