कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक समन्न, सौहार्दपूर्ण तरीके से त्‍यौहारा मनाने की गई अपील

Feb 24, 2025 - 22:16
Feb 24, 2025 - 22:16
 0  621
कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक समन्न, सौहार्दपूर्ण तरीके से त्‍यौहारा मनाने की गई अपील

गुना (आरएनआई) कलेक्‍टर किशोर कुमार कन्‍याल की अध्‍यक्षता में कलेक्‍ट्रेट सभागार में जिला स्‍तरीय शांति समिति बैठक का आयो‍जन किया गया। जिसमें आगामी त्‍यौहरों को शान्तिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के संबंध में चर्चा की गयी। बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्‍हा, भाजपा जिलाध्‍यक्ष धर्मेन्‍द सिंह, अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्‍डेय  सहित विभिन्‍न समाज के प्रमुख एवं धर्मगुरू विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

 कलेक्‍टर ने आगामी माह में होने वाले धार्मिक/ सांस्‍कृतिक आयोजनों में शासन के निर्देशों का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण और समन्‍वय से त्‍यौहारों को मनाने की अपील की। आगामी 25 फरवरी से 30 अप्रैल 2025 तक विभिन्‍न त्‍यौहारों, जयंती एवं पर्व का आयोजन होना हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुये आज जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

आगामी माहों में महाशिवरात्रि, होली, भाईदूज, रंगपंचमी, ईद, रामनवमीं एवं हनुमान जयंती आदि का आयोजन किया जाना है।  बैठक के दौरान कलेक्‍टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्‍त आयोजित होने वाले आयोजनों एवं कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुये सूचीबद्ध कर उन स्‍थानों पर साफ-सफाई, बिजली एवं पानी जैसी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित की जाये।

कलेक्‍टर द्वारा शांति समिति के सदस्‍यगण से अपील की गयी कि जो भी कार्यक्रम आयोजित हो उसमें आयोजक जिम्‍मेदारी ले और वॉलिटियर्स की सहभागिता के साथ व्‍यवस्‍था बनाये। जिस पर उपस्थित सभी लोगों द्वारा अपनी सहमति दी गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सिन्‍हा ने कहा कि शहर में सायबर फ्रॉड के प्रकरण लगातार बढ रहे हैं। जिसके लिये नागरिकों में सायबर जागरूकता बढा़ने की जरूरत हैं। उन्‍होंने कहा कि आपके आस-पास कोई संदिग्‍ध व्‍यक्ति दिखे या ऐसी घटना की होने की जानकारी मिले तो तत्‍काल पुलिस को सूचित करें।

शांति समिति के सदस्‍यगण ने भी आगामी त्‍यौहारों के सफल आयोजन के लिये अपने सुझाव दिये और आश्वस्त किया कि गुना जिले में हमेशा कि तरह इस बार भी सभी त्‍यौहार शांतिपूर्ण और सदभाव के साथ मनाये जायेगें।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0