कलेक्टर की अध्यक्षता में जल निगम की बैठक आयोजित, जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

गुना (आरएनआई) कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में जल निगम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महाप्रबंधक जल निगम सतेन्द्र सिंह यादव उप महाप्रबंधक प्रतीक द्विवेदी सहित जल निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
बैठक में जिले में चल रही जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में गोपीसागर समूह जल प्रदाय योजना पर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें बताया गया कि परियोजना का 68 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इस योजना के तहत इंटेकवेल, रो वॉटर पंपिंग मेन, एमबीआर, जल वितरण नलिका, घरेलू नल कनेक्शन, जल शोधन संयंत्र और उच्चस्तरीय टंकी जैसी संरचनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है। योजना के पूर्ण होने पर लगभग 60,000 परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मैप के जरिए यह स्पष्ट किया जाए कि किन क्षेत्रों में कार्य पूरा हो चुका है और किन स्थानों पर अब भी समस्याएं बनी हुई हैं। इस पर निविदाकार ने बताया कि कुछ स्थानों पर वन विभाग से संबंधित मुद्दों के कारण कार्य में बाधा आ रही है। कलेक्टर ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि अगली बैठक में डीएफओ (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) को भी शामिल किया जाएगा, ताकि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा सके और कार्य में तेजी लाई जा सके।
बैठक में राजघाट समूह जल प्रदाय योजना की भी समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि परियोजना का 70 प्रतिशत भौतिक कार्य पूरा हो चुका है और इसे जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कार्य की गति दोगुनी की जाए और तकनीकी टीम अपने कार्यों को पूर्ण दक्षता के साथ संपन्न करे। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि मॉनिटरिंग एजेंसियां फील्ड में सक्रिय रहें और कार्यों की नियमित रिपोर्टिंग की जाए।
बैठक के अंत में कलेक्टर ने कहा कि इन जल प्रदाय योजनाओं का सीधा असर नागरिकों के जीवन पर पड़ेगा, इसलिए कार्य को पूरी निष्ठा और तेजी से किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की देरी या रुकावट को दूर करने के लिए समन्वय स्थापित किया जाए, ताकि योजनाओं को तय समय सीमा में सफलतापूर्वक क्रियान्वय किया जा सके।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






