कलेक्टर ने संचार मंत्रालय दिल्‍ली से आये वरिष्‍ठ अधिकारी के साथ किया बैठक का आयोजन, लोगों से स्‍पैम कॉल न उठाने की अपील की, साइबर जागरूकता बढ़ाने पर दिया जोर  

Feb 28, 2025 - 19:23
Feb 28, 2025 - 19:24
 0  594
कलेक्टर ने संचार मंत्रालय दिल्‍ली से आये वरिष्‍ठ अधिकारी के साथ किया बैठक का आयोजन, लोगों से स्‍पैम कॉल न उठाने की अपील की, साइबर जागरूकता बढ़ाने पर दिया जोर  

गुना (आरएनआई) कलेक्टर किशोर कुमार कन्‍याल की अध्यक्षता में आज जिले में टेलीकॉम सेवाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें संचार मंत्रालय, दिल्ली से आए वरिष्ठ अधिकारी शिवेंद्र गुप्ता सहित बीएसएनएल, एयरटेल, रिलायंस और अन्य टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में जिले में नेटवर्क कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने और साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर चर्चा की गई।

कलेक्टर ने कहा कि डिजिटल युग में निर्बाध संचार व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या के कारण शासन की कई डिजिटल सेवाएं, ऑनलाइन शिक्षा और ई-गवर्नेंस प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता के आधार पर नेटवर्क कमजोर क्षेत्रों की पहचान कर वहां टावर और अन्य आवश्यक सुविधाएं विकसित करें।

साइबर सुरक्षा पर विशेष जोर
कलेक्टर ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि अनजान नंबरों से आने वाली स्पैम कॉल्स को न उठाएं और किसी भी संदिग्ध कॉल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। उन्होंने जिला प्रशासन और साइबर सेल को निर्देश दिए कि वे साइबर जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक अभियान चलाएं।

भारत नेट प्रोजेक्ट से मिलेगा लाभ
संचार मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी श्री शिवेंद्र गुप्ता ने बताया कि ‘भारत नेट प्रोजेक्ट’ और ‘4G सैचुरेशन प्रोजेक्ट’ के माध्यम से दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क विस्तार को गति दी जा रही है। इन परियोजनाओं के तहत हाई-स्पीड इंटरनेट और बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। बैठक में टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि वे जिले में नेटवर्क सुधारने पर कार्य कर रहे हैं। जल्द ही नई टावर स्थापना और सिग्नल बूस्टर लगाने की योजनाएं शुरू की जाएंगी, जिससे संचार सेवाओं में सुधार होगा। 

बैठक के अंत में कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन हर संभव सहयोग प्रदान करेगा ताकि जिले में संचार व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके और आमजन को सुगम डिजिटल सुविधाएं मिल सकें।

Follow  RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0