कलेक्‍टर द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए एफएसटी दलों का किया गया गठन

Mar 4, 2024 - 19:37
Mar 4, 2024 - 19:48
 0  405
कलेक्‍टर द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए एफएसटी दलों का किया गया गठन

गुना (आरएनआई) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी "निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का संकलन में निहित प्रावधानों के अनुसार तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमनबीर सिंह बैंस द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए उड़न दस्ते (Flying Squad ) का गठन करने आदेश जारी किए गए हैं।
जारी आदेशनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 28–बमोरी अंतर्गत दल क्रमांक 1-थाना बमोरी (संपूर्ण क्षेत्र), दल क्रमांक 2-थाना फतेहगढ (संपूर्ण क्षेत्र), दल क्रमांक 3-थाना सिरसी (संपूर्ण क्षेत्र) हेतु गठन किया गया है।
इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 29-गुना (अ.जा.) दल क्रमांक 1 अंतर्गत एबी रोड गुना बायपास तिराहा थाना कोतवाली सकतपुर, दल क्रमांक 2 अंतर्गत बजरंगगढ टोल नाका आरोन रोड थाना बजरंगगढ, दल क्रमांक-3 अंतर्गत पगारा टोल नाका अशोकनगर रोड़ थाना कैन्ट हेतु गठन किया गया है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 30-चांचौडा हेतु दल क्रमांक-1 अंतर्गत पुलिस थाना कुम्भराज संबधित समस्त ग्राम एवं नगरपरिषद कुम्भराज का संपूर्ण क्षेत्र, दल क्रमांक 2 अंतर्गत पुलिस थाना चांचौड़ा संबधित समस्त ग्राम एवं नगरपरिषद चांचौड़ा का संपूर्ण क्षेत्र, दल क्रमांक-3 अंतर्गत पुलिस थाना मृगवास से सबंधित समस्त ग्राम, दल क्रमांक-4 विधानसभा 030 चांचौड़ा के थाना मधुसूदनगढ़ अन्तर्गत समस्त ग्राम एवं नगरपरिषद मधुसूदनगढ़ का क्षेत्र का गठन किया गया है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 31- राघौगढ़ हेतु दल क्रमांक 1 अंतर्गत पुलिस थाना धरनावदा संबधित समस्त ग्राम एवं नगरपालिका राघौगढ़ के 21,22,23,24, दल क्रमांक 2 अंतर्गत पुलिस थाना विजयपुर संबधित समस्त ग्राम एवं वार्ड, दल क्रमांक3 अंतर्गत पुलिस थाना राघौगढ जंजाली चौकी से सबंधित समस्त ग्राम एवं नगरीय क्षेत्र राघौगढ़ वार्ड क्रमांक -1 से 12, दल क्रमांक 4 अंतर्गत विधानसभा 031 राघौगढ़ के आरोन थाना अन्तर्गत समस्त ग्राम एवं नगर परिषद आरोन के समस्‍त वार्ड, दल क्रमांक 5 विधानसभा 31-राघौगढ़ के आरोन थाना से हाट चौकी के अंतर्गत समस्‍त ग्राम हेतु गठन किया गया है।
जारी आदेश अनुसार नियुक्त उड़नदस्ता दल निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में निर्वाचन की घोषणा के बाद से एवं अधिसूचना की तिथि से मतदान/ पुनर्मतदान की तिथि तथा मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार संबंधित रिटर्निंग आफीसर/ सहायक रिटर्निंग आफीसर के नियंत्रण एवं मार्गदर्शन में सौंपा गया कार्य संपादित करेंगे।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow