कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण के दिये निर्देश
जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित 334 आवेदन हुए प्राप्त, जिले के समस्त अनुभाग स्तर पर भी जनसुनवाई का किया गया आयोजन।
गुना (आरएनआई) जिला कलेक्ट्रेट के जनुसनवाई कक्ष में आज कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं का निराकरण किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति जिया फातिमा, संयुक्त कलेक्टर डॉ. संजीव खेमरिया सहित विभिन्न जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आज जिला स्तर पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग, बैंक, वन, स्वास्थ्य, नगर पालिका, ग्रामीण विकास विभाग, पुलिस विभाग, खाद्य, पेंशन, ऊर्जा, अनुसूचित जाति जनजाति विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित 334 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर द्वारा आवेदिका सकीना निवासी झागर द्वारा पति की मृत्यु पर सहायता प्रदान करने के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद बमोरी को निर्देशित किया। आवेदक कल्याण सिंह निवासी बालाभेंट द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर दबंगो द्वारा जमीन पर कब्ज़ा करने संबंधी मामले में त्वरित निराकरण के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ को निर्देश दिये। अरविन्द बरखेड़ा पटवारी द्वारा आदेश पर अमल न करने के संबंध में तहसीलदार आरोन को निर्देश दिये गये। आवेदक राधेश्याम नेगमा द्वारा पाइप या नाली बनवाने संबंधी आवेदन पर ईई पीडब्लयूडी को निर्देशित किया गया।
आज आयोजित जनसुनवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को व्हीसी के माध्यम से वर्चुली जोड़कर प्राप्त आवेदनों के मौका पर जाकर निराकरण के निर्देश दिए गए।
जिले के समस्त अनुभाग स्तर पर भी जनसुनवाई का किया गया आयोजन
आज जिले में सभी अनुभाग स्तर पर भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित अनुविभागीय अधिकारी द्वारा विकास खण्ड स्तरीय अमले के साथ बैठकर आवेदकों से प्राप्त आवेदन/ शिकायत से संबंधित जनसुनवाई की गई।
What's Your Reaction?