कलेक्टर द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम्स के आयोजन के संबंध में किया गया बैठक का आयोजन
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में खेलो एमपी यूथ गेम्स-2024 के आयोजन के सबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर, प्राचार्य पी जी कॉलेज बीके तिवारी,जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर सिसौदिया, श्रीमती शर्मिला डाबर संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी गुना सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान खेल अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 का विकासखंड स्तरीय चयन स्पर्धा, जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय एवं राज्य स्तरीय आयोजन किया जाना है। विकासखंड स्तरीय चयन स्पर्धा दिनांक 05 से 11 दिसम्बर 2024 के मध्य, जिला स्तरीय आयोजन दिनांक 13 से 15 दिसम्बर 2024 के मध्य, संभाग स्तरीय आयोजन दिनांक 17 से 22 दिसम्बर के मध्य तथा राज्य स्तरीय आयोजन दिनाक 24 से 28 दिसम्बर 2024 तक किया जाना है।
बैठक में बताया गया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 का विकासखंड चांचौडा़ में दिनांक 07 दिसम्बर 2024 को, विकासखंड गुना में दिनांक 08 दिसम्बर 2024 को, विकासखंड बमौरी में दिनांक 09 दिसम्बर 2024 को, विकासखंड राधौगढ में दिनांक 10 दिसम्बर 2024 को, विकासखंड आरोन में दिनांक 11 दिसम्बर 2024 को चयन स्पर्धा आयोजित की जावेगी तथा दिनांक 13 एवं 14 दिसम्बर 2024 को जिला स्तरीय आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया।
खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 के अतंर्गत बॉक्सिंग, जूडो, कुश्ती, एथलेटिक्स, कबडडी, खो-खो, योगा, फुटवॉल, क्रिकेट, बेडमिंटन, टेबिल टेनिस, वेटलिफिटिंग, बॉलीवॉल, बास्केटवॉल, हॉकी, शतरंज, तैराकी, मलखंब कुल 19 खेलो में विकासखंड एवं जिला स्तरीय आयोजन किया जावेगा तथा 06 खेलों ताईक्वांडो, फैंसिंग, रोईग, क्याकिंग-कैनोईंग, शूटिग एव आर्चरी का आयोजन सीधे राज्य स्तर पर किया जावेगा। खेलो एमपी यूथ गेम्स में 19 वर्ष से कम आयु (31 दिसम्बर 2024 की स्थिति में) के बालक एवं बालिका खिलाडी़ प्रतिभागिता कर सकते है।
बैठक में कलेक्टर द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 के सफल आयोजन किये जाने हेतु तैराकी प्रतियोगिता गेल तथा योगा स्वतंत्रता पार्क के शेड में सम्पन्न कराने के निर्देश संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी को दिये गये।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?