कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा तहसील कार्यालय आरोन एवं न्‍यायालय आरोन का किया निरीक्षण

राजस्‍व महाभियान के अंतर्गत समीक्षा के दौरान लंबित नामातंरण एवं आधार सीडिंग को प्राथमिकता से निराकरण करने के दिये निर्देश। 

Jul 24, 2024 - 20:21
Jul 24, 2024 - 20:21
 0  702
कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा तहसील कार्यालय आरोन एवं न्‍यायालय आरोन का किया निरीक्षण

गुना (आरएनआई) कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा राजस्‍व महाभियान अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालयों का सतत निरीक्षण किया जा रहा हैं इसी क्रम आज दोपहर बाद आरोन पहुंचकर तहसील कार्यालय एवं न्‍यायालय आरोन का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर द्वारा नाजिर शाखा, कम्‍प्‍यूटर रूम, रिकार्ड रुम स्‍टाफ की बैठक व्‍यवस्‍था, निर्वाचन शाखा, तहसील परिसर आदि का निरीक्षण‍ किया गया निरीक्षण के समय अलमारियों को खोलकर अभिलेख, फाईलों का परीक्षण किया और आवश्‍यक निर्देश दिये कि दायरा पंजी में स्‍ट्रीकर लगाये और रिकार्ड को व्‍यवस्थित रखा जाये। बरखेडाहाट वृत्‍त न्‍यायलाय की बैठक व्‍यवस्‍था ठीक की जावें एवं सिलिंग ठीक कराई जावें । 

राजस्‍व महाभियान के अंतर्गत समीक्षा के दौरान लंबित नामातंरण एवं आधार सीडिंग को प्राथमिकता से निराकरण करने के दिये निर्देश

इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी न्‍यायालय के निरीक्षण दौरान निर्देशित किया गया‍ कि अनावश्‍यक अलमारीयों को हटाये एवं अभिलेख व्‍यवस्थित करने एवं अनुविभागीय अधिकारी का चैंबर व्‍यवस्थित रूप से बनाये जाने के निर्देश्‍ दिये गये इसके पश्‍चात राजस्‍व महाभियान अंतर्गत लंबित नामांतरण, नक्‍शा तरमीम, प्रधानमंत्री किसान ई-केवायसी आधार सिडिंग से संबंधि कार्यो में प्रगति लाई जावें। 

निरीक्षण के दौरान उपस्थित नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तहसील भवन के सामने पैवर्स लगवाये एवं लोगों को बैठने के लिये टीनशैड का निर्माण भी शीघ्र कराये जावे अनुविभागीय अधिकारी भवन परिसर में लोगों के सार्वजनिक उपयोग के लिये एक सामुदायिक भवन बनाने के निर्देश दिये गये। 

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी विकास आनंद, तहसीलदार श्रीमति रूचि अग्रवाल, नायब तसीलदार अनुराग जैन, नगरपालिका अधिकारी दिनेश सोनी, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमति मोनिक झारिया सहित तहसील के कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहें।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow