कलेक्‍टर के मार्गदर्शन में आज जिले की ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध ग्राम सभाओं का हुआ आयोजन

जिले के अधिकारियों द्वारा किया गया मॉनिटरिंग कार्य 

Oct 2, 2024 - 23:28
Oct 2, 2024 - 23:29
 0  621
कलेक्‍टर के मार्गदर्शन में आज जिले की ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध ग्राम सभाओं का हुआ आयोजन

गुना (आरएनआई) कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में 02 अक्‍टूबर से ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन किया गया। इस दौरान शासकीय परिसर,स्‍कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवनों की साफ-सफाई करायी गई, साथ ही शासन के निर्देश अनुसार ग्राम पंचायतों में ‘विशेष ग्रामसभा सह उन्‍मुखीकरण/ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री जनजाती उन्‍नत ग्राम अभियान के संबंध में जानकारी दी गई।

आयोजित ग्राम सभाओं के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत महात्‍मा गांधी नरेगा अंतर्गत लेबर बजट की वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा, पीएम पोषण अंतर्गत शालाओं में वितरित किये जाने वाले मध्‍यान्‍ह भोजन के नियमित वितरण, किचनशेड के संबंध में चर्चा, इंटरनेशनल मिलेट ईयर के संबंध में बच्‍चों में जागरूकता लाना एवं शाला स्‍तर पर विभिन्‍न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन, ग्राम गौरव दिवस कार्यक्रम पर चर्चा की गई। 

इसी प्रकार खनिज संसाधन विभाग अंतर्गत जिले में मध्‍यप्रदेश गौण खनिज के तहत खनिज शाखा द्वारा भेजे गये प्रस्‍तावों पर चर्चा, सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण अंतर्गत महात्‍मा गांधी जयंती पर मद्य निषेध सप्‍ताह 02 से 08 अक्‍टूबर 2024) के आयोजन पर चर्चा। श्रम विभाग अंतर्गत मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण संबल योजना (संबल 2.0) पर चर्चा, मध्‍यप्रदेश भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार कल्‍याण मण्‍डल द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित योजनाएं एवं योजना हेतु पात्रता पर चर्चा। जनजातीय कार्य विभाग के तहत गौण वनोपज के संग्रहण, स्‍वामित्‍व एवं प्रबंधन, पीएम जनमन योजनांतर्गत व्‍यक्तियों को हितग्राहीमूलक योजनाओं - आधार कार्ड, जनधन बैंक खाता, आयुष्‍मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि एवं राशन कार्ड से लाभांवित किये गये हितग्राहियों की सूची का वाचन, ऊर्जा विभाग अंतर्गत परंपरागत स्‍त्रोतों से प्राप्‍त होने वाली ऊर्जा की बचत तथा नवकरणीय ऊर्जा के उत्‍पादन व उपयोग संबंधी जनजागरूकता का प्रचार आदि कार्य आज आयोजित ग्राम सभाओं के दौरान किये गये।

कलेक्‍टर डॉ. सिंह द्वारा आयोजित ग्राम सभाओं के लिए विभिन्‍न जिला अधिकारियों की तैनाती की गई, जिनके द्वारा मॉनिटरिंग का कार्य किया गया।


Follow     RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow