कलेक्टर के पास न्याय और विकास कार्य व भ्रष्टाचार के लिए उच्चस्तरीय जाँच कराने की मांग

पेय जल संकट दूर कराने कों लेकर गुहार लगाने पहुंचे नगर परिषद कुंभराज के कोंग्रेसी पार्षदगण

Feb 13, 2024 - 18:28
Feb 13, 2024 - 18:28
 0  5.9k
कलेक्टर के पास न्याय और विकास कार्य व भ्रष्टाचार के लिए उच्चस्तरीय जाँच कराने की मांग

गुना (आरएनआई) बीते दिनों से कुम्भराज नगरपरिषद में समस्या बनी हुई हैं।  जिसकों लेकर नगर के कांग्रेसी पार्षदगण अम्बेडकर वार्ड 1 से संतोष अहिरवार, वार्ड 2 नर्सिंग खटीक, वार्ड 3 रामदास राजपूत व वार्ड 7 विष्णु मीना, वार्ड 9 आसमा /साजिद खान, वार्ड 10 सीमा / राधेश्याम सैनी सहित अन्य मिलाकर 10 पार्षदों ने मिलकर जिला कलेक्टर साहब से मिलने पहुंचे जिसमें उनके द्वारा बताया गया की नगर परिषद अध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा विगत 6 माह से कोई भी बैठक आहुत नहीं कराई गई है तथा मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है नगर मैं जल संकट, साफ - सफाई, सड़क मरम्मत, गंदे पानी की निकासी तथा कई मूलभूत व्यवस्थाओं पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है पार्षदों द्वारा आमजनों से जुड़ी परेशानियों का समाधान करने हेतु सीएमओ संतोष पाराशर को बोला जाता है तब पार्षदों से बदसलूकी की जाती है तथा अपशब्द बोलकर मनमर्जी से कार्य किया जा रहा है आम जनता को भी निरादर कर भगा दिया जाता है सीएमओ द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसकी शिकायत भी 11 पार्षदगणों द्वारा पूर्व में कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर अपर कलेक्टर साहब कों दिनांक 22-12-2023 को मय दस्तावेजों की सत्य प्रतिलिपि सहित की गई थी। उस शिकायत पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है तथा पार्षदगणों ने पुनः १३ फरवरी को कलेक्टर साहब से निवेदन किया हैं कि नगर परिषद की बैठक अति आवश्यक रूप से आहुत कराने हेतु अन्य किसी अधिकारी को आदेशित करने तथा नगर परिषद सीएमओ द्वारा किए जा रहे हैं भ्रष्टाचार की पूर्व में की गई शिकायत पर शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की तथा नगर में वर्तमान समय में पेयजल व्यवस्था चरमरा रही है एवं आने वाले समय में पेयजल की व्यवस्था फेल होने की संभावनाएं हैं जिसको लेकर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की व्यवस्था करने की मांग की। और बताया गया की विते दिनों पहले कुम्भराज नगरपरिषद में पेय जल की समस्या कों लेकर स्कूली छात्राओं ने मटका फोड़ कर विरोध प्रदर्शन भी किया गया था जिसको देखते हुए। चांचौड़ा अनुविभागीय  अधिकारी विकास कुमार आनंद साहब ने 1 फ़रवरी कों मीटिंग ली थी जिसमें उन्होंने सभी पार्षदों से पेयजल समस्या कों दूर करने के लिए सुझाब मांगे थे जिसमें सभी ने मिलकर बताया था की पार्वती नदी पर 4-5 बोरबेल लगाए जावे और जहां से पानी लाना संभव हो वहां से पानी लाया जाए। कुंभराज में भी गऊघाट पर दो बोरिंग पहले से है उनको ठीक कराया जाए या दूसरे लगाया जाए आसपास के जितने भी बोरिंग कुआं है जिसमें पानी उपलब्ध है उनको अधिकृत किया जाए। एसडीएम ने सभी के सुझाव को नोट करके उचित व्यवस्था करने हेतु इंजीनियर और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उस 1 फ़रवरी की मीटिंग में एसडीएम विकास कुमार आनंद, नायब तहसीलदार नरेंद्र यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित कासट एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कमलेश साहू,
नगर परिषद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह मीणा एवं समस्त पार्षद गण सहित इंजीनियर सहित अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि उपलब्ध थे। लेकिन आज तक इस समस्या कों लेकर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसको देखते हुए सभी पार्षदों ने मिलकर कलेक्टर साहब से शीघ्र अति शीग्र पेयजल की समस्या कों दूर कराने की मांग की। जिसमें कलेक्टर ने आश्वासन दिया ही है जल्द ही इन सब समस्याओ को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow