गुना (आरएनआई) पिछले सप्ताह जिला चिकित्सालय गुना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा पाई गईं अनियमितताओं पर जताई गई नाराजगी के बाद, प्रशासन त्वरित कार्रवाई के मोड में आ गया है। निरीक्षण के दौरान वार्ड की व्यवस्थाएं असंतोषजनक पाई गईं थीं, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए थे।
कलेक्टर के निर्देशों के अनुपालन में सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि 7 अप्रैल को पाँच वार्ड प्रभारियों – श्रीमती शशि शिंदे, श्रीमती गायत्री मीणा, श्रीमती उर्मिला मांडवे, श्रीमती वंदना मेहता एवं श्रीमती लीला गुप्ता – के कार्यों में बदलाव किया गया। इसके अतिरिक्त, 12 अप्रैल को 12 अन्य नर्सिंग ऑफिसर्स/वार्ड प्रभारियों की जिम्मेदारियों में भी फेरबदल किया गया है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे तीन दिवस के भीतर नई जिम्मेदारियाँ ग्रहण करें, अन्यथा नियम विरुद्ध आचरण पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इसी क्रम में अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ने बताया कि धुलाई सेंटरों को लेकर पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। कई सेंटर प्रतिनिधियों ने जिला कार्यालय पहुंचकर अपने सुझाव प्रस्तुत किए हैं, जिन पर विचार कर अगली कार्यवाही की जाएगी।
बूढ़े बालाजी रोड से टेकरी तक सड़क किनारे दुकान लगाने पर लगे प्रतिबंध के अनुपालन में भी प्रशासन सक्रिय है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अधिकांश दुकानदारों ने आदेश का पालन किया है। जहाँ कहीं उल्लंघन हुआ है, वहाँ तत्काल दुकानें हटाकर कार्रवाई की गई है।
अवैध परिवहन और पुराने बोरवेल की सफाई और गहरीकरण पर भी की गई कार्रवाई
कलेक्टर द्वारा ट्रालियों में क्षमता से अधिक परिवहन पर भी सख़्त निर्देश दिए थे। विगत सप्ताह ही चार ट्रॉलियों में ओवरलोडिंग पाए जाने पर आरटीओ द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार, नवीन नलकूप खनन एवं पुराने बोरवेल की सफाई/गहरीकरण पर जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का भी पालन कराया जा रहा है। तहसील बमोरी के ग्राम दोहरदा में पुराने बोरवेल की सफाई बिना अनुमति किए जाने पर भी प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्य रुकवाया और मशीन जप्त की कार्रवाई की गई थी।
विकसित गुना के लिए प्रशासन द्वारा सभी स्तरों पर कलेक्टर के निर्देशों का गंभीरता से पालन करते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। वहीं, 'विकसित गुना' के संकल्प को साकार करने के लिए आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे प्रशासन के साथ मिलकर शहर को विकास की दिशा में अग्रसर करें।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X