गुना (आरएनआई) कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट किशोर कुमार कन्याल ने अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्री बनाये जाने के निर्देश जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारों को दिये गये हैं। इसी क्रम में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा फार्मर रजिस्ट्री बनाने की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज तहसील गुना ग्रामीण के ग्राम मानपुर में अभियान चलाकर पटवारी द्वारा कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाई गयी। इसी प्रकार बमोरी की विभिन्न ग्राम पंचायत में नायब तहसीलदार जयप्रकाश गौतम ने फार्मर आईडी कैंप का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
ऐसे किसान जिन्हें पीएम एवं सीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, उनके लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य किया गया है, ऐसी स्थिति में आगामी समय में उक्त योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री का होना आवश्यक होगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X