कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा बैठक संपन्न
पीएचई एवं जल संसाधन विभाग खुले बोरबेल को बंद कराने के लिये ग्रामीणों को करें जागरूक – कलेक्टर
![कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा बैठक संपन्न](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_6772ab8c290d3.jpg)
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति जिया फातिमा सहित समस्त जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर द्वारा पीएचई एवं जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया कि जितनी भी शासकीय एवं निजी बोरिंग मशीन संचालक एवं जिले में किये गये बोर का रिकार्ड तैयार किये जाये। पीएचई विभाग को निर्देशित किया कि गांव-गांव जाकर पेम्पलेटस एवं बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। निजी भूमि पर किये गये बोर के अनुपयोगी होने पर विधिवत केसिंग कराकर बंद कराया जाये एवं खुले कुओं को भी केसिंग के माध्यम से बंद कराया जाये।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान कहा कि लगातार आयोजित होने वाले जनकल्याण शिविर में राजस्व संबंधित शिकायतों के निराकरण कर रैकिंग में सुधार कराया जाये। 500 दिवस से अधिक समय की शिकायतों का निराकरण कर उसकी वस्तुस्थिति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में दी जाये। नगरपालिका सीएमओ गुना को साफ-सफाई से संबंधित शिकायतों के निराकरण कर बंद कराने के निर्देश दिये ।
बैठक में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत दिनांक 20 जनवरी 2025 को नगर परिषद मधूसूदनगढ में आयोजित होने वाले सम्मेलन की तैयारी करने के निर्देश संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को दिये। आयुष्मान कार्ड के संबंध में सीएमएचओ एवं सीडीपीओ को समन्वय बनाकर आधार कार्ड अपडेट कर उनके आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये।
उपसंचालक कृषि को निर्देशित किया गया कि खाद संबंधित जारी होने वाली बुलेटिन के साथ फसल से संबंधित रोगों की पहचान, निराकरण एवं फसल की क्षमता बढाने के लिये प्रयोग होने वाली विधियों की जानकारी भी खाद बुलेटिन के साथ जारी कराई जाये ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)