कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा बैठक संपन्न
कलेक्टर द्वारा लंबित पत्रों की बिंदुवार समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में साप्ताहिक समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्रीमति जिया फातिमा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह सहित समस्त जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर द्वारा लंबित पत्रों की बिंदुवार समीक्षा की गई। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान ‘डी’ रैंकिंग वाले विभागों को अपनी रैंक में सुधार के निर्देश दिये गये। विशेष रूप से महिला एवं बाल विकास, ट्रायबल, पिछड़ा वर्ग विभाग को सीएम हेल्पलाइन में संतुष्टिपूर्णं निराकरण के निर्देश दिये। जिला पंचायत एवं राजस्व विभाग द्वारा किये गये अच्छे कार्य की प्रशंसा की गई। जनसुनवाई, मुख्यमंत्री निवास, सीएस मॉनिट और विभिन्न आयोग से प्राप्त पत्रों के माध्यम से शिकायतों का निराकरण तत्परता से किया जाये। बैठक में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। सभी सीईओ जनपद को निर्देशित किया गया कि गांव में चौपाल लगाएं और विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्यो में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर द्वारा कैंट गौशाला गुना को आदर्श गौशाला बनाए जाने के लिए जेसीबी मशीन की सहायता से समतलीकरण कार्य के लिये निर्देशित किया। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि खनिज विभाग द्वारा दो एवं नगर पालिका विभाग द्वारा एक जेसीबी मशीनों से इस कार्य को कराया जाये। इसके अलावा नगरपालिका के राजस्व वसूली पर जोर देते हुए सीएमओ को निर्देशित किया कि जो बड़े बकायादार हैं उनके नाम होर्डिंग एवं बैनर पर लगाकर प्रदर्शित किये जाएं। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया गया कि पीएम ग्राम सड़क योजना के कार्य में प्रगति लाएं।
बैठक में अमित सोनी (परिवीक्षाधीन) डिप्टी कलेक्टर गुना को तहसील कुंभराज में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने निर्देशित किया गया।
राज्य शासन के निर्देशानुसार जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान ‘’हम होंगे कामयाब’’ 25 नवम्बर से 10 दिसंबर तक चलाया जाएगा। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पखवाड़ा अंतर्गत जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने के लिये अभियान चलाया जाए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?