कलेक्टर की अध्यक्षता में शास. महाविद्यालय आरोन में जनभागीदारी समिति की बैठक का किया गया आयोजन
गुना (आरएनआई) आज शुक्रवार को शासकीय महाविद्यालय आरोन में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय में 06 अध्यापन कक्ष निर्मित कराने तथा पुस्तकालय में पुस्तकें क्रय करने, नई शिक्षा नीति अंतर्गत महाविद्यालय में 08 वॉकेशनल कोर्स संचालित है, जैसे जैविक खेती, वर्मी कंपोस्टिंग, वेब डिजाईनिंग, पोषण आहार, हस्तशिल्प, कार्यालय प्रक्रिया, विद्युत प्रौद्योगिकी, व्यक्तित्व विकास।
इन पाठ्यक्रम में विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित कर मानदेय भुगतान एवं विद्यार्थियों को प्रायोगिक कार्य कराने में होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति की स्वीकृति, महाविद्यालय के भू-तल पर कक्ष क्रमांक 01 से कक्ष क्रमांक 11 तक तथा प्रथम तल पर पुस्तकालय विभाग, क्रीड़ा विभाग, प्रयोगशालाओं की विद्युत फिटिंग जनभागीदारी निधि से कराये जाने, बी.एस-सी. कम्प्यूटर साइंस, बी. कॉम, कम्प्यूटर तथा बी.ए. कम्प्यूटर के विद्यार्थियों के लिए पृथक से कम्प्यूटर प्रयोगशाला, 05 कम्प्यूटर क्रय करने, आधुनिक तकनीक से अध्यापन कार्य हेतु 02 इन्टरेक्टिव पैनल विथ ओ.पी.सी. (75 inch) क्रय किए जाने की अनुमति, बी.बी.ए. में कार्यरत श्री रामकुमार भार्गव एवं बी.एस-सी. कम्प्यूटर साइंस में कार्यरत अतिथि विद्वान को प्रतिमाह मानदेय भुगतान की वृद्धि करने, स्टाफ टॉयलेट निर्माण आदि पर समिति की सहमति से अनुमोदन उपरांत कार्य कराने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी महेश कुमार बमन्हा, तहसीलदार श्रीमति रूचि अग्रवाल, नायब तहसीलदार, जनभागीदारी समिति के सदस्य सहित कॉलेज प्राचार्या बी. उपाध्याय उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?