कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक का किया गया आयोजन
![कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक का किया गया आयोजन](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_675add352d718.jpg)
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति जिया फातिमा, अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा रवि मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ विकास कुमार आनंद एवं अनुविभागीय अधिकारी आरोन महेश बमन्हा सहित जिले के सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान राजस्व महाअभियान 3.0 के अंतर्गत नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, सीमांकन, परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, नक्शों में बटांकन, खसरा नंबर का एक से अधिक बार होना, नक्शे में बटांकन होना परंतु खसरे में न होना, शाब्दिक सर्वेक्षण सुधार, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग, स्वामित्व, फार्मर रजिस्ट्री एवं पीएम किसान योजना आदि से संबंधित बिंदुवार समीक्षा की गयी।
बैठक के आरंभ में बैंक आरआरसी की वसूली की समीक्षा की गई। इसके बाद क्रिस्प योजनांतर्गत वसूली हेतु राजस्व अधिकारी स्तर पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गयी।
प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की समीक्षा के दौरान 18 लाइन विभागों की 25 योजना के तहत हितग्राहियों को लाभ दिया जाना है। कलेक्टर डॉ. सिंह द्वारा समीक्षा के दौरान नाराजगी व्यक्त की गयी कि जब आधार कार्ड बन चुके हैं तो आयुष्मान कार्ड के कार्य में प्रगति क्यों नहीं आयी। उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि जितने भी आधार कार्ड बने हुए हैं उनके अंतर्गत सभी के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएं एवं जिनके आधार कार्ड नही बने उनके आधार कार्ड तुरंत बनाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाएं।
शासकीय विभागों के भूमि आवंटन से संबंधित जितने भी लंबित प्रकरण हैं उन प्रकरणों के निराकरण के लिए एसडीएम को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द उन प्रकरणों का राजस्व अमले के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्प लाइन की समीक्षा की गयी। तहसीलवार समीक्षा के दौरान राघौगढ़ एवं बमोरी के निराकरण ठीक ढंग से किया गया एवं कुंभराज और गुना शहर को सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों में तुरंत निराकरण कर ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश दिये।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)