कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में राजस्‍व अधिकारियों की बैठक का किया गया आयोजन

राजस्‍व अभियान अंतर्गत परंपरागत रास्‍तों का चिन्‍हांकन कर समयावधि में करें निराकरण - कलेक्‍टर सभी एसडीएम अपने पटवारियों को हल्‍के में रहने के लिए करें दिन निर्धारित 

Nov 14, 2024 - 19:10
Nov 14, 2024 - 19:10
 0  972
कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में राजस्‍व अधिकारियों की बैठक का किया गया आयोजन

गुना (आरएनआई) कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह की अध्‍यक्षता में राजस्‍व अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलेक्‍ट्रेट के सभागार में किया गया। 

बैठक में संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ. संजीव खेमरिया, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमति जिया फातिमा, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्‍डे, अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा रवि मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ विकास कुमार आनंद एवं अनुविभागीय अधिकारी आरोन महेश बमन्‍हा सहित जिले के सभी राजस्‍व अधिकारी उपस्थित रहे। 

 बैठक के दौरान राजस्‍व महाअभियान 3.0 के अंतर्गत नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरूस्‍ती, सीमांकन, परंपरागत रास्‍तों का चिन्‍हांकन, नक्‍शों में बटांकन, खसरा नंबर का एक से अधिक बार होना, नक्‍शे में बटांकन होना परंतु खसरे में न होना, शाब्दिक सर्वेक्षण सुधार, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग, स्‍वामित्‍व, फार्मर रजिस्‍ट्री एवं पीएम किसान योजना आदि से संबंधित बिंदुवार समीक्षा की गयी। इस दौरान सभी राजस्‍व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यह अभियान 15 नवम्‍बर से प्रारंभ होकर 15 दिसम्‍बर 2024 तक चलेगा। इस अभियान को सभी राजस्‍व अधिकारी गंभीरतापूर्वक लें। इस अवधि में राजस्‍व टीम के कर्मचारियों के अवकाश पर पूर्णं प्रतिबंध रहेगा। 

राजस्‍व अभियान अंतर्गत परंपरागत रास्‍तों का चिन्‍हांकन कर समयावधि में करें निराकरण - कलेक्‍टर

राजस्‍व महाअभियान के अंतर्गत परंपरागत रास्‍तों का चिन्‍हांकन मध्‍यप्रदेश भू-राजस्‍व की धारा 131 के तहत किया जावे। जिसमें सड़क, रास्‍ते, सार्वजनिक भूमियों को चिन्हित, रास्‍ता विवाद एवं जल निकासी से संबंधित विवाद के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से आगामी 10 दिवस में पूर्णं करना सुनिश्चित करें। 

सभी एसडीएम अपने पटवारियों को हल्‍के में रहने के लिए करें दिन निर्धारित 

सीएम हेल्‍पलाइन, सीएम मॉनिट, सीएम हाउस एवं समाधान ऑनलाईन के चिन्हित विषयों से संबंधित सभी लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से इस अभियान के दौरान निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस अभियान के तहत संबंधित पटवारियों को बटांकन के लिए लक्ष्‍य निर्धारित किये जावें। पटवारियों को गांव में पहुंचकर कार्य करने के लिए दिन निर्धारित किये जावें और उनसे फील्‍ड की लोकेशन लेवें। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी सतत मॉनिटरिंग करें। लापरवाही करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जावे। 

सीएम हेल्‍प लाइन में लंबित सीमांकन के प्रकरण एवं आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का मिलान कर सभी का समाधान ऑनलाइन से पूर्व निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें और सीएम हेल्‍प लाइन पत्रक पर अपने जवाब अपडेट कर फीड करावें। गुना ग्रामीण तहसीलदार को एक सप्‍ताह के अंदर लंबित सीमांकन प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिेये गये। 

समीक्षा के दौरान पीएम किसान योजना के लंबित ऐसे प्रकरण जिनका खसरा का आधार से लिंकिंग नही हुआ है उन्‍हें प्राथमिकता से करावें और पीएम किसान योजना के सभी किसानों का सैचुरेशन करावें और लंबित ई-केवायसी, आधार सीडिंग एवं फार्मर रजिस्‍ट्री कराना सुनिश्चित करें। 

सीएम हेल्‍प लाइन की तहसीलवार समीक्षा के दौरान पाया गया कि आरोन एवं राघौगढ़ छोड़कर शेष सभी तहसीलों की ग्रेडिंग संतोषजनक नही है। अपनी ग्रेडिंग में सुधार करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान राजस्‍व वसूली से संब‍ंधित समीक्षा की गयी और लक्ष्‍य अनुसार राजस्‍व वसूली के निर्देश दिये गये। इस दौरान जिला केन्‍द्रीय सहकारी बैंक एवं खादी ग्रामोद्योग से संबंधित सभी प्रकरणों को राजस्‍व वसूली के लिए दर्ज कर संबंधितों को नोटिस जारी किये जावें। साथ ही ईट राईट चैलेंज के अंतर्गत सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के दुकानदारों एवं व्‍यवसायियों का अधिक से अधिक पंजीयन करावें एवं उनके लायसेंस बनवाये जाएं। इस संबंध में जिले के ऐसे स्‍थान जहां पर हाट बाजार लगते हैं वहां पहुंचकर विशेष अभियान चलाया जावे। 

बैठक के अंत में दिनांक 15 नवंबर से प्रारंभ होने वाले धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्‍कर्ष अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम जनजातीय गौरव दिवस और 15 नवंबर से 26 नवंबर तक जिला एवं ब्‍लॉक स्‍तर पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

Follow           RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow