कलेक्टर की अध्यक्षता में कानून एवं व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित, डीजे एवं अवैध हूटर के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्यवाही
पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
![कलेक्टर की अध्यक्षता में कानून एवं व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित, डीजे एवं अवैध हूटर के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्यवाही](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67a372494acdb.jpg)
गुना (आरएनआई) कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में जिले में कानून एवं व्यवस्था के संबंध में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा अपर कलेक्टर अखिलेश कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जिया फातिमा एवं सुश्री मंजूषा खत्री सहित अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिले की कानून एवं व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में सुरक्षा के उपायों, आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और आम जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर विशेष जोर दिया गया।
कलेक्टर किशोर कन्याल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी उपायों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। उन्होंने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके साथ ही, उन्होंने अपराधों के त्वरित निवारण और पीड़ितों को तत्काल न्याय दिलाने के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने वाहनों में अवैध हूटर एवं डीजे पर लगाये गये आवश्यक प्रतिबंध का पालन सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये।
कलेक्टर ने नागरिकों के सहयोग से अपराधों की रोकथाम और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियानों की शुरुआत करने की बात कही। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न चालानी कार्यवाहियों एवं जन-जागरूकता अभियान की गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जुआ, सट्टा, अवैध शराब अवैध गतिविधि की जड़ है। इनकी जिले में छवि बिगाड़ने में मुख्य भूमिका होती है, इसलिए इनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करना जिला प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने चांचौड़ा एवं राघौगढ़ में जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ने कानून संबंधी विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत हेलमेट को दैनिक उपयोग में लाने के संबंध में जागरूकता संबंधी गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिये।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)