कलेक्टर कार्यालय में जिला व्यापार प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित, कई महत्वपूर्ण सुझाव और विचार प्रस्तुत

Mar 7, 2025 - 19:48
Mar 7, 2025 - 19:48
 0  459
कलेक्टर कार्यालय में जिला व्यापार प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित, कई महत्वपूर्ण सुझाव और विचार प्रस्तुत

गुना (आरएनआई) कलेक्टर किशोर कुमार कन्‍याल की अध्यक्षता में जिला व्यापार प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक दुबे, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमति जिया फातिमा एवं सुश्री मंजूषा खत्री, जीएम डीआईसी प्रकाश इंदोरे, एलडीएम प्रवीण गुजारे, उप संचालक उद्यानिकी  केपीएस किरार सहित विभिन्न अधिकारियों और व्यापारिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान अनमोल सलूजा ने सीमेंट को रिप्लेस करके भूसा से उतनी शक्ति का उत्पाद बनाने पर अपनी रिसर्च के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में रिसर्च जारी है और उम्मीद जताई कि इससे पर्यावरणीय प्रभाव कम होगा।

इस अवसर पर परमाल सिंह ने प्लास्टिक प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि अगर प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगाया जाता है, तो बायोडिग्रेडेबल बैग के उपयोग को बढ़ावा दिया जा सकता है। इसके तहत उन्होंने बायोडिग्रेडेबल बैग के सैंपल भी सभी अधिकारियों और उपस्थित सदस्यों को वितरित किए।

कलेक्टर ने इस पर कुछ महत्वपूर्ण बिंदु जोड़े। उन्होंने सुझाव दिया कि बायोडिग्रेडेबल बैग पर 'प्लास्टिक फ्री' जैसे टैग लिखवाए जा सकते हैं और इनकी लागत बाजार मूल्य के अनुरूप होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में प्रीमियम क्वालिटी के उत्पादों की खपत करने वाले लोग भी हैं, ऐसे में विभिन्न क्वालिटी के बैग मार्केट में लाए जा सकते हैं, जिसके प्रचार-प्रसार और प्रोत्साहन के लिए प्रशासन पूरा सहयोग करेगा।

बैठक के दौरान यह भी सुझाव आया कि यदि व्यापारियों के लिए एक सिंगल विंडो फैसिलिटी प्रदान की जाए तो जिले में निवेश में वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा, जिले में ऑटोमोबिल स्क्रब सेंटर की भी संभावना जताई गई। इसके अलावा धनिया उत्पाद की व्यापक संभावना पर भी चर्चा की गई। गुना का मोटा धनिया माउथ फ्रेशनर, मसाले एवं औषधि के रूप में कई उत्पादों में इस्तेमाल होता है और इसकी मध्‍यप्रदेश सहित अन्‍य राज्‍यों के बाजार में भारी डिमांड है। 

कलेक्टर श्री कन्‍याल ने बैठक में सभी के सुझावों को ध्यान से सुना और सभी को नवाचार के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। बैठक की अंत में उन्होंने कहा कि गुना में उद्योगों की असीम संभावनाएं हैं और प्रशासन से पूरा सहयोग रहेगा। उन्‍होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है "विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश और विकसित गुना" की थीम को लेकर समन्वय बनाते हुए काम करना है।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0