कलश विसर्जन के दौरान पांच किशोर नहर में डूबे
सुहागनगरी में कलश विसर्जन के दौरान नहाते समय पांच किशोर नहर में डूब गए। दो किशोरों को मौजूद लोगों ने बचा लिया। एक की मौत हो गई। जबकि दो लापता हैं।
फिरोजाबाद (आरएनआई) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कलश विसर्जन के दौरान नहाते समय पांच किशोर खडीत नहर में डूब गए। दो किशोरों को ग्रामीणों ने बचा लिया। तीन किशोर नहर में डूब गए। तलाशने पर दो घंटे बाद एक किशोर का शव मिला। जबकि दो की तलाश जारी है।
लोगों ने पुलिस एवं प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर एटा-शिकोहाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। एसडीएम एवं सीओ के समझाने पर ग्रामीणों ने एक घंटे बाद जाम खोला। स्थानीय गोताखोर एवं ग्रामीण मिलकर दोनों किशोरों की तलाश कर रहे हैं।
घटना जसराना थाना क्षेत्र की है। एटा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र के घुमरिया गांव में मनवीर के घर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया था। कथा के समापन पर 100 से अधिक ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं ट्रैक्टरों में भरकर रविवार की दोपहर 2.30 बजे खड़ीत नहर पहुंचे। यहां कलश विसर्जन का कार्यक्रम किया गया।
इस दौरान साथ आए दिलीप (15) पुत्र सुखबीर सिंह, सचिन (17) पुत्र राजवीर सिंह, लव कुमार उर्फ राहुल (17) पुत्र सत्येंद्र सिंह के साथ हरेंद्र (16) पुत्र लालता प्रसाद एवं एक अन्य किशोर डूबने लगे। किशोरों को डूबता देख ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में हरेंद्र एवं एक अन्य का बचा लिया गया। जबकि लव, सचिन एवं दिलीप नहर में डूब गए। एक घंटे से अधिक बीतने के बाद भी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर ग्रामीणों ने एटा-शिकोहाबाद मार्ग पर अवरोध डालकर जाम लगा दिया।
जाम लगने से वाहनों की दोनों ओर लंबी-लंबी कतारें लग गई। जाम की सूचना मिलने पर एसडीएम सत्येंद्र सिंह एवं सीओ सिरसागंज अरुण कुमार जसराना के साथ थाना एका एवं फरिहा के पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। दो घंटे बाद 4.30 बजे सचिन को नहर से निकालकर सीएचसी भेजा, जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर शाम तक डूबे हुए दोनों किशोरों की तलाश की जा रही थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?