कलयुग में मोक्ष का एकमात्र साधन है गौ सेवा

Nov 20, 2023 - 20:31
Nov 20, 2023 - 20:38
 0  135
कलयुग में मोक्ष का एकमात्र साधन है गौ सेवा

सिकंदराराऊ।
 गौरीशंकर हिंदू इंटर कॉलेज में विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल एवं अन्य हिन्दुत्व निष्ठ संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मिलकर गोपाष्टमी  के पर्व को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया। गौ माता की पूजा अर्चना की और गुड़ का मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद लिया। इसी बीच गोपालकों को  शाल  उढा कर एवं स्मृति चिन्ह स्वरुप गौ माता का छवि चित्र देकर सम्मानित किया।
विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष बबलू सिसोदिया ने कहा कि गायों की सेवा करने से तन मन दोनों शुद्ध होते हैं और मेरा सभी सनातनियों से यह कहना है कि गौ माता सभी को पालनी चाहिए। गौ अर्क एवं गाय के दूध से बनने वाली मिष्ठान को भी ग्रहण करना चाहिए ।
विश्व हिन्दू परिषद के नगर मंत्री भानु प्रताप सक्सेना ने बताया कि गौ माता के अंदर सभी 33 कोटि के देवी देवता वास करते हैं। वर्तमान में गौ माता की सेवा ही वास्तविकता में भगवान की सेवा एवं आराधना है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विपिन लाल वरिष्ठ समाजसेवी एवं संरक्षक समस्त हिंदू संगठन, प्रदीप मुद्गल "कल्लू , आयुष मुद्गल, मुकुल गुप्ता, शशांक वैश्य  विश्व हिंदू परिषद नगर उपाध्यक्ष, नीरू यादव  विश्व हिंदू परिषद नगर उपाध्यक्ष , उदय प्रताप सिंह नगर सहसंयोजक बजरंग दल, अनु सैनी, पवन वार्ष्णेय प्रचार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद, अखिल वार्ष्णेय, सत्येंद्र बघेल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे I      

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow