कमल खिलाने के लिए जनता उत्साहित व तैयार : नंद गोपाल गुप्ता नन्दी
यूपी की सभी 80 की 80 सीटों पर खिलेगा कमल, हर बूथ पर लहराएं जीत का परचम : नंद गोपाल गुप्ता नन्दी
सुल्तानपुर (आरएनआई) आम चुनाव की घोषणा के साथ लोकसभा के क्लस्टर प्रभारी व औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने रविवार को चुनावी बिगुल फूंकते हुए चार इसौली, लंभुआ, सदर व लंभुआ विधानसभा में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक कर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में इसौली व लंभुआ विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री नन्दी ने कहा यूपी की सभी 80 की 80 सीटों पर कमल खिलेगा पार्टी विकास, सुशासन व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगी।हर बूथ पर जीत का परचम लहराने के लिए कार्यकर्ता मिशन मोड में जुट जाएं।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने जातिवाद, परिवारवाद व भ्रष्टाचार की राजनीति को समाप्त किया है।लाभार्थी का बड़ा वोट बैंक खड़ा किया है।सभी जिम्मेदार कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर लाभार्थियों व अन्य वोटर से संपर्क करें।सरकार की उपलब्धियां बताएं।उन्होंने कहा कमल खिलाने के लिए जनता तैयार व उत्साहित हैं।उन्होंने लोकसभा के 1991 बूथों पर होली मिलन समारोह आयोजित करने को कहा।इस दौरान उन्होंने कोर कमेटी की बैठक कर चुनावी तैयारी का जायजा लिया। इसौली विधानसभा की बैठक कुड़वार व लंभुआ विधानसभा की बैठक चन्दन मैरिज लान लंभुआ में आयोजित हुई।लोकसभा प्रभारी दुर्गेश त्रिपाठी ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा भाजपा कार्यकर्ता 365 दिन सक्रिय एवं चुनावी मोड में रहता है।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कहा कार्यकर्ता चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।पन्ना प्रमुख का गठन कर लिया गया है।एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी ने भी संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत से जुटने का आवाह्न किया।इस मौके पर वि.सभा प्रभारी काली बख्श सिंह,वि.सभा संयोजक ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह, विजय त्रिपाठी,प्रदीप शुक्ला, जिला सह मीडिया प्रभारी अशोक सिंह,बबिता तिवारी,पूजा कसौधन, अयोध्या प्रसाद वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश सिंह अंगद,कुंवर बहादुर सिंह, सुषमा जायसवाल, जगदीश चौरसिया विजय द्विवेदी समेत समस्त मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी व चुनाव प्रबंधन समिति के जिम्मेदार मौजूद रहे।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सदर विधानसभा की बैठक मुइली चौराहा, बगिया गांव तथा कादीपुर विधानसभा की बैठक डॉ संजीव पांडे के आवास शाहगंज रोड, कादीपुर में आयोजित हुई।बैठकों में चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)