कमजोर पड़ा मानसून, शिमला में छाए रहे बादल, इन दो दिनों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट
हिमाचल में मंगलवार को राजधानी शिमला में हल्के बादल छाए रहे और अन्य जिलों में धूप खिली। वहीं, वीरवार और शुक्रवार को अधिकांश जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। मंगलवार शाम पांच बजे तक प्रदेश में 42 सड़कें, 121 बिजली ट्रांसफार्मर और 48 पेयजल योजनाएं बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
शिमला (आरएनआई) हिमाचल प्रदेश में मानसून की रफ्तार कमजोर पड़ते ही मंगलवार को राजधानी शिमला में हल्के बादल छाए रहे और अन्य जिलों में धूप खिली। बुधवार को भी कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं। वीरवार और शुक्रवार को अधिकांश जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 13 से 15 जुलाई के दौरान प्रदेश में मौसम मिलाजुला बना रहने का पूर्वानुमान है। मंगलवार शाम पांच बजे तक प्रदेश में 42 सड़कें, 121 बिजली ट्रांसफार्मर और 48 पेयजल योजनाएं बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिला चंबा में सबसे अधिक 80 और कांगड़ा में 40 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। इसके अलावा शिमला में 18 और मंडी जिले में 17 सड़कों पर आवाजाही बंद है।
राजधानी शिमला में मंगलवार को दिनभर मौसम साफ रहा। हल्के बादल छाए रहने के साथ शहर में धूप खिली रही। मैदानी जिलों में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। ऊना और बिलासपुर में अधिकतम पारा फिर 36 डिग्री पार हो गया है। मंगलवार को प्रदेश के 13 स्थानों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। उधर, सोमवार रात को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश ही हुई। सोमवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 16.6, सुंदरनगर में 23.1, भुंतर में 21.2, कल्पा में 12.4, धर्मशाला में 20.5, ऊना में 24.5, नाहन में 24.1, केलांग में 12.2, सोलन में 21.5, मनाली में 17.1, कांगड़ा में 23.2, मंडी में 23.7, बिलासपुर में 25.5, हमीरपुर में 25.3, चंबा में 21.6, पावंटा साहिब-धौलाकुआं में 25.0, बरठीं में 24.9 और देहरा गोपीपुर में 26.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
नादौन में 34, वांगतू में 32, भोरंज में 16, कसौली में 15, नाहन में 13, जोगिंद्रनगर में 10, कोटखाई में 8, शिमला में 4 और मनाली में 3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई।
बिलासपुर 36.5
ऊना 36.4
भुंतर 35.4
हमीरपुर 34.3
कांगड़ा 34.0
मंडी 33.7
सोलन 30.0
नाहन 30.0
धर्मशाला 29.5
मनाली 26.4
शिमला 24.8
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?