कपिल कुटीर सांख्य योग आश्रम में ठाकुर श्रीराधिका बिहारी जू महाराज का 20 वां त्रिदिवसीय पाटोत्सव एवं होली महोत्सव 09 से 11 मार्च तक
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

वृन्दावन (आरएनआई) छटीकरा रोड़ स्थित श्रीकपिल कुटीर सांख्य योग आश्रम में ठाकुर श्रीराधिका बिहारी जू महाराज का 20 वां त्रिदिवसीय पाटोत्सव एवं होली महोत्सव 09 से 11मार्च पर्यंत विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया है।
इस बारे जानकारी देते हुए महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महामंडलेश्वर राधिका साधिका पुरी (जटा वाली मां) के पावन सानिध्य में आयोजित इस त्रिदिवसीय महोत्सव के पहले दिन 09 मार्च को प्रातः 7 बजे से श्रीरामचरित मानस व हरिनाम संकीर्तन का अखंड पाठ एवं विश्व शांति हेतु महायज्ञ प्रारम्भ होगा।अपरान्ह 2 बजे से ठाकुर राधिका बिहारी जू महाराज की शोभायात्रा अत्यंत धूमधाम व गाजे - बाजे सहित समूचे नगर में निकाली जाएगी। 10 मार्च को 10 बजे से संत-विद्वत सम्मेलन एवं वृहद भंडारा होगा। तीसरे दिन 11 मार्च को श्रीमहायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। साथ ही कोलकाता के प्रख्यात आयुर्वैदिक चिकित्सकों के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। जिसमें सभी रोगियों की निःशुल्क जांच व औषधि वितरण होगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






