कथा सुनने से पाप नष्ट हो जाते हैं - जितेंद्र
शाहाबाद हरदोई । मां कात्यायनी शक्तिपीठ में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पुराण का आयोजन शारदा सिंह के सौजन्य से शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आत्मानंद गिरि जी के संरक्षण में भक्ति एवं ज्ञानोदय गंगा की धारा प्रवाहित हुई। कथा पुराण के प्रारंभ से पूर्व कात्यायनी शक्तिपीठ परिवार द्वारा गायत्री मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। गायत्री मंदिर पर डाक्टर मुरारीलाल गुप्ता , मनोज गुप्ता व अजय सक्सेना द्वारा विधिवत पूजन कर कलश यात्रा को रवाना किया गया। नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कथा स्थल पर कलश स्थापना के उपरांत आचार्य शिवशंकर तिवारी द्वारा सप्त वैदिक ब्राह्मण के साथ सर्व देव पूजन के उपरांत कथा व्यास आचार्य जितेंद्र कृष्ण मिश्रा द्वारा कथा का शुभारंभ किया गया। कथा व्यास के श्रीमुख से श्रीमद भागवत कथा के महत्व का वर्णन करते हुए बताया गया कथा भक्ति ,वैराग्य ,और प्रेम से परिपूर्ण है। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पूर्व जन्म के समस्त पापों का नाश हो जाता है । घर में भूतादिक समस्याओं का निवारण हो जाता है। वह लोग परम सौभाग्यशाली होते है जिन्हे कथा का रसपान करने का अवसर प्राप्त होता हैं। आचार्य द्वारा कथा के मध्य में सुनाए गए भावपूर्ण भजनों पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो कर नृत्य करने पर विवश हो गए। इस अवसर पर अवधेश मिश्रा , शैलेंद्र मिश्रा, आनंद गुप्ता , पीयूष गुप्ता , दीपक श्रीवास्तव, राजीव शुक्ला ,शिवनायक मिश्रा, रामनिवास मिश्रा आदि उपस्थित रहे। कात्यायनी शक्तिपीठ परिवार सहित सैकड़ों भक्तो ने कथा का रसपान कर प्रसाद ग्रहण किया।
What's Your Reaction?