कछौना में एसटीएफ/क्षेत्रीय पुलिस ने दबोचे तीन तस्कर, 25 लाख की स्मैक बरामद

Apr 1, 2023 - 19:29
Apr 1, 2023 - 19:42
 0  783
कछौना में एसटीएफ/क्षेत्रीय पुलिस ने दबोचे तीन तस्कर, 25 लाख की स्मैक बरामद

हरदोई (आरएनआई) जनपद हरदोई में अवैध मादक पदार्थ रोकथाम एवं अपराध नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी की निगरानी व क्षेत्राधिकारी बघौली के कुशल संचालन में एसटीएफ लखनऊ व कछौना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 230 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 25 लाख), 2,10,570 रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा जायलो कार बरामद।

बतातें चलें कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत बीती रात एसटीएफ लखनऊ व थाना कछौना पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अन्तर्राजीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सदस्य लखनऊ से हरदोई होते हुए पश्चिमी उ०प्र० जा रहे है, मुखबिर की इस सूचना पर एसटीएफ लखनऊ व कछौना पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए लखनऊ हरदोई मार्ग पर ग्राम मल्हपुर मोड़ के निकट पहुंचकर नाकाबंदी/घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग प्रारम्भ की गयी, कुछ समय पश्चात लखनऊ की ओर से एक सफेद रंग की जायलो कार आती दिखाई दी, पुलिस टीम द्वारा की जा रही चैकिंग को देखकर कार सवार युवकों द्वारा भागने का प्रयास किया गया। जिस पर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। जिनकी पहचान मो0 अजीम उर्फ गुड्डू पुत्र सैयद अली निवासी ग्राम मोहद्दीपुर थाना जैतपुर जिला बाराबंकी, विनय कुमार यादव पुत्र अमर सिंह निवसी ग्राम मसौली थाना मसौली जिला बाराबंकी,  मो0 जाबिर पुत्र अब्दुल गफूर निवासी ग्राम चंदवारा थाना सफदरगंज जिला बाराबंकी के रुप में हुई। पकड़े गए व्यक्तियों की जामातलाशी में उनके कब्जे से 230 ग्राम स्मैक ( अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 25 लाख), तीन मोबाइल फोन व 210570 रूपये नगद बरामद हुए। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए तस्करों से बरामद सामग्री के संबंध मे कडाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि यह अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरोह पश्चिम बंगाल व अन्य प्रान्तों से मादक पदार्थ लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विक्रय कर अर्जित धन को आपस में बाटंकर जीवनयापन करते है। पकड़े गए तीनों शातिर तस्करों को उनके जुर्म व धाराओं से अवगत कराते हुए समय गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है। उक्त मामले के सम्बन्ध में कोतवाली कछौना पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत दर्ज कर कार के प्रपत्र पूर्ण न होने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ लखनऊ निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी (एसटीएफ लखनऊ, हेडकांस्टेबल रूद्र नारायण उपाध्याय एसटीएफ लखनऊ, हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार गुप्ता एसटीएफ लखनऊ, हेड कॉन्स्टेबल अशोक राजपूत एसटीएफ लखनऊ, हेड कॉन्स्टेबल कौशलेन्द्र प्रताप सिंह एसटीएफ लखनऊ, आरक्षी जैल सिंह एसटीएफ लखनऊ व कछौना पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश कुमार यादव, हेड कॉन्स्टेबल हर्षेन्द्र बहादुर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सूरज कुमार, कांस्टेबल मलखान सिंह, कांस्टेबल रजत कुमार आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)