ग्रामीणों के घरों का पानी बहने से कछौना बेनीगंज सम्पर्क मार्ग पर बहदिन गांव मे खराब हो रही सड़क
हरदोई (आरएनआई) कछौना से गाजू बेनीगंज संपर्क मार्ग पर ग्राम बहदिन के पास जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण घरों का पानी सड़क पर बहने से जलभराव बना रहता है। जलभराव से जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए है, जिसके कारण हादसों में इजाफा हो गया है। आये दिन दुर्घटनाओं के कारण लोग चुटहिल हो रहे हैं। लोगों में काफी आक्रोश है।
बताते चलें कछौना से बेनीगंज संपर्क मार्ग पर ग्राम बहदिन के पास गांव के घरों का पानी जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीण सड़क पर बहा रहे हैं। जिससे लोक निर्माण विभाग की सड़क पूरी तरह से खराब हो गई है। इस मार्ग पर हमेशा जलभराव होने के कारण जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। इस मार्ग से दर्जनों ग्रामों के ग्रामीणों का आवागमन रहता है। वृद्ध/बुजुर्ग, महिलाएं, नौनिहाल, बच्चे, शिक्षक इन गहरे गड्डो से होकर गुजरने को विवश हैं, कई बार गड्डों में गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। लोगों का आवागमन दुष्कर है। ग्रामीणों की लापरवाही का खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ रहा है। बहुत बुरे हालात है, प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं, रात में रास्ता पूरी तरह से अवरोध हो जाता है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया सड़क पर पानी बहाने वाले परिवारों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी। वहीं खंड विकास अधिकारी नरोत्तम कुमार ने बताया नाला निर्माण कार्य शीघ्र कराया जाएगा। तब तक वैकल्पिक व्यवस्था कर जल भराव खत्म किया जाएगा।
What's Your Reaction?