कछौना नगर समेत समूचे ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

Aug 16, 2024 - 17:40
Aug 16, 2024 - 17:41
 0  324
कछौना नगर समेत समूचे ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

कछौना(हरदोई)( आरएनआई )78वां स्वाधीनता दिवस नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र की सरकारी संस्थाओं, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व परिषदीय विद्यालयों समेत समस्त विद्यालयों में आन-बान व शान से ध्वज फ़हराकर एवं प्रभात फेरी निकालकर मनाया गया। इस अवसर पर जनभागीदारी से माहौल उत्सव के रूप में हो गया।

क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने अपने निज आवास पर ध्वजारोहण किया। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने संगीता सरस्वती शिशु मंदिर में ध्वजारोहण किया व नौनिहालों को संबोधित किया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने कोतवाली कछौना में ध्वजारोहण किया। पुलिस टीम साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सत्य एवं निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन करना है। पुलिस बल एक अनुशासित बल है जिनके कंधों पर बहुत भारी जिम्मेदारी होती है। आम जनमानस में विश्वास बनाकर लाइन आर्डर का पालन करें। विकास खंड कछौना कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख रामश्री ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विभागीय कर्मी एडीओ पंचायत संतोष कुमार सहित ग्राम सचिव वरिष्ठ लिपिक विकास त्रिवेदी व अन्य कर्मी मौजूद रहे। विकास खंड कछौना की समस्त ग्रामसभाओं के ग्राम सचिवालयों में ग्राम प्रधानगण व जनप्रतिनिधियों ने ध्वजारोहण किया। ग्राम सभा बांण में ग्रामप्रधान गीता देवी ने ध्वजारोहण किया। ग्रामसभा कटियामऊ के ग्राम सचिवालय में ग्राम प्रधान सुशीला देवी ने ध्वजारोहण किया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष कुमार ने पशु चिकित्सालय में ध्वजारोहण किया। नगर पंचायत कार्यालय व तिरंगा स्थल पर नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर समस्त सभासदगण, स्टाफ कर्मी, लिपिक जय बहादुर सिंह, व्यापारी बंधु व अन्य प्रबुद्ध जन मौजूद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में नवागत डॉक्टर मुक्ति धवल प्रभारी अधीक्षक ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर समस्त स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर, एएनएम व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। बालामऊ जंक्शन पर स्टेशन अधीक्षक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जीआरपी व आरपीएफ पर इंचार्ज द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विद्युत केंद्र कछौना में अवर अभियंता राजकुमार प्रजापति द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर बीएल भारती, अविनाश समेत समस्त विद्युत कर्मी मौजूद रहे। बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य राजीव कुमार गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, फार्मासिस्ट नवनीत कुमार समेत समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर सभी को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। कछौना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों की बैंक शाखाओं में शाखा प्रबंधक व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ध्वजारोहण किया। वन रेंज कार्यालय में वन क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। सभी कर्मियों ने पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया। खंड शिक्षा कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी के.के. त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर शिक्षकगण, एआरपीगण, खंड शिक्षा अधिकारी सहयोगी सत्य प्रकाश मिश्रा मौजूद रहे। वासुदेव सिंह इंटर कॉलेज बर्रा घूमन के प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। स्वर्गीय गजराज सिंह बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टिकारी में प्रबंधक तेजपाल सिंह उर्फ बबलू ने ध्वजारोहण किया। शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी संस्था जनता इंटर कॉलेज कछौना में सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया और उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित भी किया एवं उनके सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना भी की। इस अवसर पर मनीष सिंघल, प्रधानाचार्या शिवानी शर्मा, डॉक्टर सुशील गुप्ता, पुनीत गुप्ता, राहुल अग्रवाल, अध्यक्ष कैलाश नाथ द्विवेदी आदि प्रबुद्धजन मौजूद रहे। सेठ भूरामल आदर्श इंटर कॉलेज पतसेनी कछौना में प्रबंधक मोतीलाल अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्य महेंद्र पाल सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर देश के अमर शहीदों की कुर्बानियों के बारे में संबोधित किया। एसबीएस पब्लिक इंटर कॉलेज कलौली मार्ग बालामऊ में प्रबंधक पी.के. सिंह ने ध्वजारोहण किया। जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज कछौना में प्रबंधक डॉक्टर शिवराज सिंह पटेल ने ध्वजारोहण किया। श्री जगन्नाथ सिंह इंटर कॉलेज कटियामऊ गढ़ी में संस्था के संरक्षक अनिल सिंह ने ध्वजारोहण किया। होरीलाल सिंह साइंस इंटर कॉलेज गैसिंहपुर में सूबेदार मेजर सुरेंद्र कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। नौनिहालों ने क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली। इस अवसर पर संचालक बसंत सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफ़ज़ाई की गई। मुनेश्वर प्रसाद इंटर कॉलेज दिबियापुर तुसौरा में संरक्षक प्रेमशंकर मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। श्री द्रोणपाल सिंह इंटर कॉलेज लालपुर मरेउरा में संरक्षक व जिला अध्यक्ष वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षक संघ ए.के. सिंह राठौर ने ध्वजारोहण किया। जेपी वर्मा साइंस महाविद्यालय गौसगंज में प्रबंधक विवेक कुमार ने ध्वजारोहण किया। लाला भभूति प्रसाद जूनियर हाई स्कूल हथोड़ा मार्ग पर प्रबंधक अजय गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। सनशाइन कान्वेंट स्कूल कछौना में नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रबंधक सुनील सोनी, मोहम्मद शोएब, अतुल शुक्ला, शिक्षकगणों ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है। नगर अध्यक्ष ने नौनिहालों को शुद्ध पेयजल हेतु विद्यालय प्रांगण में वाटर कूलर लगवाने की बात कही। प्राथमिक विद्यालय बनियन खेड़ा में प्रधानाचार्य नेकराम ने ध्वजारोहण किया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रबंध समिति के अध्यक्ष पी.डी. गुप्ता व सहयोगी अखिलेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई की।

शिक्षा के क्षेत्र में मॉडल स्कूल प्राथमिक विद्यालय समसपुर में ग्रामप्रधान अनूप कुमार ने ध्वजारोहण किया। शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है। विद्यालय में बुनियादी सुविधाएं बेहतर हैं। प्राथमिक विद्यालय सुठेना में प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर शिक्षकगण कमलेश कुमार, अरुण सक्सेना, संदीप श्रीवास्तव, भारती समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा। महावीर प्रसाद महाविद्यालय कामीपुर में संरक्षक पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। कछौना में सीबीएसई बोर्ड से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान यू. जे. इंटरनेशनल स्कूल में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय में नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। नगर में छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। विद्यालय प्रबंधक शिवम गुप्ता, प्रधानाचार्या विधि गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई की। संविलियन विद्यालय गौरी फखरुद्दीन में प्रधानाध्यापिका सुषमा सरोजिनी ने ध्वजारोहण किया। नौनिहालों ने हर्षोल्लास के साथ प्रभात फेरी निकाली। महान स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें स्मरण किया गया। नौनिहालों ने गीत, संगीत व नाटक के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। सहायक अध्यापक दुष्यंत कुमार, हरीराम, निधि पटेल ने बच्चों की हौसला अफजाई की। भाजपा कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारीगण मौजूद रहे। मूनलाइट पब्लिक स्कूल में प्रबंधक क्रांतिवीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। एच. एस. कन्वेंट स्कूल में प्रबंधक अरुण गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। सुभाष चंद्र बोस स्नाकोत्तर महाविद्यालय व पाठशाला द ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत, संगीत, नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी। अबकी बार थीम फ्रीडम तथा एजुकेशन पर नाटक मंचन कर सबका ध्यान आकर्षित किया। ज्ञाना पब्लिक स्कूल कहली में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉक्टर प्रत्यूष कुमार वर्मा ने ध्वजारोहण किया। नौनिहालों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। पी.बी.आर. इंटर कॉलेज गौसगंज में संरक्षक डॉक्टर नरेंद्र सिंह पटेल ने ध्वजारोहण किया। हरदोई रोड स्थित सिंह नर्सिंग होम में विख्यात सर्जन डॉक्टर एस.के.सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। केनरा बैंक प्रांगण में स्थित डिजिटल लाइब्रेरी में शिक्षक आशुतोष प्रजापति ने ध्वजारोहण किया। बहुजन अधिकार मोर्चा के संस्थापक इंजीनियर सरोज कुमार गौतम के नेतृत्व में युवाओं की टोली ने क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली। मोहम्मद अली नजीर फातिमा महाविद्यालय गौरी खालसा में ग्राम प्रधान अजीम हैदर ने ध्वजारोहण किया। गुरुकुल शिक्षा एचबीजी इंटर कॉलेज मुसलमानाबाद में प्रबंधक ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक अनूप वर्मा, डॉक्टर विवेक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने युवाओं के साथ तिरंगा यात्रा निकाली व युवाओं के अंदर देशभक्ति के प्रति उत्साह व उल्लास का संचार किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)