कछौना के ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक का हुआ आयोजन

Oct 22, 2024 - 19:31
Oct 22, 2024 - 19:31
 0  1.4k
कछौना के ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक का हुआ आयोजन

कछौना, हरदोई( आरएनआई )ग्राम सभा के क्षेत्र के सतत विकास के लिए क्षेत्र पंचायत की अहम भूमिका होती है। बिना सामाजिक भागीदारी के देश का विकास संभव नहीं है। आपकी सजगता से सरकार की योजनाएं धरातल पर पहुंच पाती हैं। यह बातें मुख्य अतिथि सांसद अशोक रावत ने सदन में कहीं, उन्होंने कहा वह क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयासरत हैं। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी बक्शे नहीं जाएंगे। उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी। वह अपनी कार्यशाली में सुधार कर लें, क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक सभागार में मंगलवार को आहूत की गई। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने अपने संबोधन में कहा सरकार की मंशा है अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य कर रही है, लेकिन यह तभी संभव है जब आप सभी सजग रहेंगे। अपने आसपास होने वाली गतिविधियों पर नजर रखें, योजनाओं पर पैनी नजर बनाए रखें। आपकी थोड़ी सी जागरूकता से अधिकारी कर्मचारी निरंकुश नहीं रहेंगे। पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा, बेसिक शिक्षा व बाल विकास पुष्टाहार विभाग की स्थिति काफी खराब है। यह अधिकारी अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें। कायाकल्प के साथ बेसिक स्कूलों में काफी कार्य अधूरे पड़े हैं। शिक्षक गण नियमित रूप से नहीं पहुंचते हैं। अधिकारियों द्वारा जमकर वसूली की शिकायतें आ रही है। यहां तक नौनिहालों के आधार कार्ड नए बनाने व संशोधन व बायोमेट्रिक अपडेट में निर्धारित मूल्य से ज्यादा शुल्क लिया जाता है। काफी संख्या में बच्चे विद्यालय नहीं जा रहे हैं। शिक्षा की गुणवत्ता खराब हो रही है। वहीं सरकार की छवि धूमिल हो रही है। बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली खराब है, सही निगरानी न होने के कारण अधिकांश केंद्र बंद रहते हैं। पुष्टाहार का भी समय से वितरण नहीं होता है। कछौना क्षेत्र में पशु आश्रय स्थल की स्थिति काफी खराब है। आमजनमानस से शिकायतें आती हैं। अपने उत्तरदायित्व को पालन न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने कहा जीवन की बेहतरीन के लिए बुनियादी आवश्यकता शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क अच्छी होनी चाहिए। गांव के विकास की कड़ी सड़क है। जल मिशन के तहत कार्यदाई संस्था के ठेकेदारों ने गांव की सड़कों को ध्वस्त कर दिया है। जिसके जीर्णोद्धार के लिए विधानसभा में मुद्दा उठाया था, कुछ सुधार हुआ है, लेकिन अभी प्रभावी सुधार नहीं हुआ है। कोई जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान जब तक आपकी ग्राम सभा में कार्य ठीक न हो जाए तब तक प्रमाण पत्र न दें। संबंधित सदस्यों के सुझाव व प्रस्ताव लिए जा रहे हैं। उनके आधार पर कार्य योजना बनाई जाएगी। संबंधित विभागों के अधिकारी एडीओ पंचायत संतोष कुमार, शिक्षा विभाग से खंड शिक्षा अधिकारी के०के० त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी कछौना, बाल विकास पुष्टाहार विभाग के डॉक्टर विनय कुमार सिंह व प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर मुक्ति धवल आदि ने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। सदस्य गणों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य पति बालामऊ मनोज सिंह ने बताया बालामऊ गांव के पूरब दिशा में रेलवे क्रॉसिंग के पास काफी संख्या में दलित आबादी अभी तक विद्युतीकरण से वंचित है। इस आबादी क्षेत्र में कई विद्यालय भी हैं। आजादी के 75 वर्षों बाद भी लोग अंधेरे में जीवन जीने को विविश है। ग्राम सभा महरी के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रति नागेन्द्र तिवारी ने प्रश्न रखा कि हमारी ग्राम सभा में ग्राम सचिव नियमित रूप से निर्धारित रोस्टर के अनुसार सचिवालय में नहीं बैठते हैं। ग्राम प्रधान मरेउरा प्रतिनिधि संदीप सिंह ने कहा ग्राम सभा को आने वाली विद्युत लाइन काफी जर्जर है। जिसके चलते आए दिन हादसे होते हैं। कामीपुर ग्राम सभा के सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश सिंह ने लखनऊ पलिया राज मार्ग से गौहानी मार्ग का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम योजना के तहत चल रहा है। जिसमें मानकों की अनदेखी की जा रही है। कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। गांवो की आबादी में सड़क की चौड़ाई काफी कम रखी जा रही है, जिससे भविष्य में दिक्कत होगी। ग्राम प्रधान छविनाथ मौर्य ने ग्राम सभा पुरवा के मजरा प्रतापपुर में नए आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने की मांग की।

इस बैठक में युवा नेता संचित अग्रवाल, युवा नेता मयंक सिंह, मण्डल अध्यक्ष नवीन पटेल, प्रधान संघ अध्यक्ष मोहम्मद नसीम, ब्लॉक प्रमुख रामश्री, रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, युवा नेता रवीश कुमार सिंह, पूर्व प्रधान अवधेश गुप्ता, दिवाकर सिंह, रविंद्र कुमार सिंह सहित समस्त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य गण व प्रबुद्धजनों प्रतिभाग किया।

Follow     RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)