कंडम घोषित सरकारी बंगले की दीवार गिरी, चपेट में आये मासूम की मौत, अवैध रूप से रह रहा था परिवार

घटना के समय दीवार के पास ही खेल रहा था डेढ़ साल का साहिल, जिम्मेदारी से बचने एक दूसरे पर टाल रहे अफसर 

Jun 24, 2024 - 16:51
Jun 24, 2024 - 16:52
 0  945
कंडम घोषित सरकारी बंगले की दीवार गिरी, चपेट में आये मासूम की मौत, अवैध रूप से रह रहा था परिवार

ग्वालियर (आरएनआई) ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में एक कंडम घोषित सरकारी बंगले में रह रहे एक परिवार का चिराग दीवार में चपेट में आकर मौत की नींद सो गया, हादसा तब हुआ जब डेढ़ साल का मासूम दीवार के पास खेल रहा था और दीवार भरभरा कर गिर पड़ी, घटना होते ही चीख पुकार मच गई, दीवार के मलबे से बच्चे को परिजनों ने निकाला उसे अस्पताल लेकर भागे जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया , बताया जा रहा है कि परिजन बच्चे के शव को लेकर अपने गाँव टूंडला चले गए हैं,उन्होंने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।

थाटीपुर क्षेत्र में 100 से भी पहले बने रियासतकालीन सरकारी क्वार्टर और बंगले खतरनाक हो चुके हैं PWD इन्हें कंडम यानि खतरनाक, गिराऊ घोषित कर चुका है, पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत इन्हें खाली कराया जा रहा है इन्हीं में से एक बंगला नंबर 6 की दीवार ने मासूम साहिल बाथम की जान ले ली, बताया जा रहा है कि साहिल अपनी माँ मधु के साथ नाना नानी के घर आया था, उसके नाना राकेश बाथम यहाँ रह रहे थे, जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक राकेश यहाँ अवैध तरीके से रह रहे थे।

दुर्घटना की सूचना मिलते है थाटीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची परिजनों से बात की लेकिन उन्होंने साहिल का पीएम कराने और पुलिस में शिकायत करने से इंकार कर दिया, बाद में बच्चे की माँ उसके नाना राकेश के साथ साहिल के शव को लेकर पिता इन्द्रजीत के पास टूंडला लेकर रवाना हो गए, बताया जा रहा है कि साहिल अपनी माँ का इकलौता बेटा था वो दीवार के पास खेल रहा था तभी ये दीवार उस्पत गिर पड़ी।

इस घटना में एक मासूम की जान चली गई लेकिन एक बड़ा सवाल ये छोड़ गई कि जब बंगला कंडम घोषित है तो कोई उसमें अवैध रूप से कैसे रह रहा था और क्या इसकी जानकारी PWD के अधिकारियों को नहीं थी , यदि उनको जानकारी थी तो उन्होंने खतरनाक बंगले में बाथम परिवार को रहने क्यों दिया? बताया जा रहा है कि जो 4 फीट ऊँची और करीब 10 फीट लंबी दीवार गिरी है वो बिना नीव की थी उसे करीब 25 साल पहले PWD ने बनाया था इसे बंगले और सर्वेंट क्वार्टर के बीच में बनाया गया था जो मासूम साहिल के लिए जानलेवा साबित हुई, अब अधिकारी जिम्मेदारी तय करने के लिए के दूसरे के पाले में गेंद डाल रहे हैं।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow