औपधि निरीक्षक स्वागतिका घोष ने बिना अनुमति के जरहा गांव में संचालित दवा की दुकान मर मारा छापा,1 लाख5हजार की दवाई  जब्त

Sep 27, 2023 - 14:09
Sep 27, 2023 - 14:26
 0  270
औपधि निरीक्षक स्वागतिका घोष ने बिना अनुमति के जरहा गांव में संचालित दवा की दुकान मर मारा छापा,1 लाख5हजार की दवाई  जब्त

हरदोई (आरएनआई)औषधि निरीक्षक स्वागतिका घोष ने अवगत कराया है  गोपनीय सूचना के आधार पर संयुक्त टीम एवं पुलिस बल के साथ ग्राम जरहा, थाना कासिमपुर में बिना अनुमति संचालित मेसर्स विश्वकर्मा फार्मेसी पर छापे की कार्यवाही की गई। 

 उन्होने बताया कि छापे के दौरान फर्म के अन्दर अनुमानित मूल्य रू0- 10,5000/- की औषधि सीज की गयी तथा प्रतिष्ठान में संदिग्ध के आधार पर 02 एलोपैथिक औषधियों के नमून लिये गये जिन्हे जांच हेतु राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जा रहा है और आगे की विधिक कार्यवा कर परिवाद दाखिल किया जायेगा। छापे की कार्यवाही के दौरान औद्यधि निरीक्षक सीतापुर अनीता कुरील तथा पुलिस टीम मौजूद रही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)