ऑस्ट्रेलिया हर साल देगा 1000 कामकाजी-अवकाश वीजा, दो हफ्ते में 40 हजार भारतीयों ने किया आवेदन
ऑस्ट्रेलिया के सहायक आव्रजन मंत्री मैट थिस्टलथवेट ने सोमवार को बताया कि इस वीजा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्तूबर को शुरू हुई और माह के अंत तक बंद हो जाएगी। इसके तहत 18 से 30 वर्ष की आयु के भारतीयों को एक साल ऑस्ट्रेलिया में रहने, काम करने और अध्ययन करने की अनुमति होगी।
नई दिल्ली (आरएनआई) ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ समझौते के तहत दो हफ्ते पहले ही नया वर्किंग हॉलिडे मेकर वीजा प्रोग्राम शुरू किया। इसके तहत हर साल 1000 भारतीय युवाओं को ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई, काम करने या घूमने के लिए कामकाजी और अवकाश वीजा दिया जाएगा। लेकिन महज दो हफ्ते में ही इसके लिए 40,000 से ज्यादा भारतीय आवेदन कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के सहायक आव्रजन मंत्री मैट थिस्टलथवेट ने सोमवार को बताया कि इस वीजा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्तूबर को शुरू हुई और माह के अंत तक बंद हो जाएगी। इसके तहत 18 से 30 वर्ष की आयु के भारतीयों को एक साल ऑस्ट्रेलिया में रहने, काम करने और अध्ययन करने की अनुमति होगी। थिस्टलवेट ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई वर्किंग हॉलिडे मेकर प्रोग्राम दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में बेहद अहम साबित होगा।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने वालों में सफल उम्मीदवारों को रैंडम आधार पर चुना जाएगा और चुने गए लोग अगले साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया में अपना प्रवास शुरू कर सकते हैं। थिसलथवेट ने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल चलेगा। यह युवा भारतीयों के लिए ऑस्ट्रेलियाई संस्कृति के बारे में जानने और विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव हासिल करने का मौका देगा। साथ ही उनके पास छोटे पाठ्यक्रम करने या अपने अंग्रेजी कौशल को बेहतर बनाने का विकल्प भी होगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?