ऑरेंज अलर्ट के बीच चोटियों पर बर्फबारी
शुक्रवार को प्रदेश के 10 क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री पार हो गया। वीरवार रात को न्यूनतम पारा भी 17 डिग्री तक पहुंच गया।
शिमला (आरएनआई) ऑरेंज अलर्ट के बीच शुक्रवार को कुल्लू और लाहौल की चोटियों पर बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में चटक धूप खिली। शुक्रवार को प्रदेश के 10 क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री पार हो गया।गुरुवार रात को न्यूनतम पारा भी 17 डिग्री तक पहुंच गया। जिला कुल्लू और लाहौल घाटी की ऊंची चोटियों पर गुरुवार रात और शुक्रवार तड़के बर्फबारी हुई। रोहतांग दर्रा के कुंजम दर्रा, शिंकुला व बारालाचा सहित ऊंची पर्वत चोटियां बर्फबारी से सफेद हो गई हैं। शुक्रवार को दिन में कुल्लू सहित लाहौल में मौसम साफ रहा। प्रदेश के अधिकतर इलाकों मे ऑरेंज अलर्ट बेअसर साबित हुआ। मौसम में आए इस बदलाव से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अब सुबह और शाम के समय भी मध्य पर्वतीय और मैदानी जिलों में ठंडक कम हो गई है।
उच्च पर्वतीय जिला लाहौल-स्पीति में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद से अभी तक हालात सामान्य नहीं हुए हैं। शुक्रवार शाम तक लाहौल-स्पीति में 159 सड़कें और 12 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। इसके अलावा चंबा में दो सड़कें, आठ बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद हैं।
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में 4 अप्रैल तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय अधिकतर स्थानों पर 30 मार्च को बारिश के आसार हैं। वहीं चोटियों पर बर्फबारी की संभावना है। इस दौरान चिलने व मैदानी कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। सात जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 31 मार्च को भी बारिश-बर्फबारी जारी रहने की संभावना है। वहीं 1 व दो अप्रैल को मैदानी भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 3 व 4 अप्रैल को सभी क्षेत्रों में फिर मौसम खराब रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, शिमला, सोलन व सिरमौर में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 34.6, सुंदरनगर में 31.5, भुंतर में 30.7, नाहन में 31.1, सोलन में 30.4, कांगड़ा में 32.3, मंडी में 32.8, बिलासपुर में 33.6, धौलाकुआं में 32.7, बरठीं में 31.9, चंबा में 29.6, धर्मशाला में 26.8, शिमला में 24.8, मनाली में 20.9, कल्पा में 19.3 और केलांग में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
शिमला में न्यूनतम तापमान 14.0, सुंदरनगर 12.9, भुंतर 12.0, कल्पा 6.4, धर्मशाला 17.7, ऊना 14.4, नाहन 17.1, केलांग 1.1, पालमपुर 14.5, सोलन 13.7, मनाली 10.1, कांगड़ा 17.1, मंडी 13.5, बिलासपुर 14.9, हमीरपुर 17.7, चंबा 16.2, डलहौजी 8.3, जुब्बड़हट्टी 16.4, कुफरी 11.8, कुकुमसेरी 3.9, नारकंडा 8.5, भरमौर 10.6, रिकांगपिओ 10.6, सेऊबाग 11.5, धौलाकुआं 15.8, बरठीं 12.4, कसौली 16.9, पांवटा साहिब 19.0, सराहन 10.5 और देहरा गोपीपुर में 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?