ऐतिहासिक लक्खी मेला दाऊजी महाराज को मिली राजकीय मेला की मंजूरी

Nov 9, 2023 - 20:42
Nov 9, 2023 - 21:28
 0  297
ऐतिहासिक लक्खी मेला दाऊजी महाराज को मिली राजकीय मेला की मंजूरी
ऐतिहासिक लक्खी मेला दाऊजी महाराज को मिली राजकीय मेला की मंजूरी

हाथरस-9 नवंबर। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के महोत्सव को राजकीय मेला महोत्सव घोषित किए जाने की मांग को लेकर पिछले काफी लंबे समय से चल रही मांग एवं प्रयासों को आज साकार रूप मिल गया है और उत्तर प्रदेश सरकार ने राम की नगरी अयोध्या में आयोजित कैबिनेट की बैठक में उक्त प्रस्ताव पर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा मोहर लगा दी गई है और इस सफलता के लिए सदर विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय रहे हैं। प्रदेश सरकार ने हाथरस जनपद की जनता को दीपावली पर उपहार स्वरूप मेला को राजकीय मेला घोषित करने की स्वीकृति दी गई है।


ब्रज के प्रसिद्ध व  ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव को राजकीय मेला घोषित कराये जाने के लिए सदर विधायक श्रीमती अंजुला सिंह माहौर द्वारा गत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नगर विकास मंत्री एके शर्मा तथा नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात से मुलाकात कर उन्हें लक्खी मेला दाऊजी महाराज महोत्सव को राजकीय मेला घोषित किए जाने हेतु प्रस्ताव एवं मांग पत्र बनाकर सौंपा गया था और उनसे ब्रज के लोगों की भावनाओं से जुड़े लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज को राजकीय मेला घोषित किए जाने की मांग की गई थी।


ब्रज के प्रसिद्ध एवं एतिहाससिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज को राजकीय मेला घोषित किए जाने के लिए पूर्व में भी जनप्रतिनिधियों  द्वारा प्रयास किए गए थे। लेकिन इन प्रयासों को अब सार्थक रूप मिला है और इन प्रयासों में वर्तमान सांसद राजवीर दिलेर, जिला पंचायत      अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, पूर्व विधायक हरीशंकर माहौर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, आदि द्वारा भी काफी सराहनीय प्रयास किए गए थे और शासन प्रशासन को पत्राचार किया गया था। वहीं सदर विधायक द्वारा लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज को राजकीय मेला घोषित करने की मांग को लेकर शासन स्तर पर काफी प्रयास और पहल की गई थी जिसके फलस्वरुप आज राम की नगरी अयोध्या में उत्तर प्रदेश सरकार की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की आयोजित बैठक में दाऊजी महाराज के मेला को राजकीय मेला घोषित किए जाने की स्वीकृति दी गई है।
सदर  विधायक अंजुला माहौर के अथक प्रयासों से आज दाऊजी महाराज की कृपा से हाथरस के लक्खी मेला को राजकीय मेले की स्वीकृति मिलने पर सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर को जहाँ जनता की तरफ से  शुभकामनाए मिल रही हैं। वहीं सदर विधायक श्रीमती अंजुला  सिंह माहौर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा का धन्यवाद आभार व्यक्त किया है जिन्होंने स्वीकृति प्रदान कर मेला को राजकीय मेला घोषित कर कैबिनेट में पास किया है।


लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित होने वाले मेला के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल, अखिल भारतीय विशाल कवि सम्मेलन, एक शाम अटल जी के नाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, संगीत सम्मेलन, लाफ्टर शो, पंजाबी दरबार, मुशायरा, कव्वाली, रसिया सहित अन्य तमाम कार्यक्रमों को जहां अब शासन स्तर से काफी मदद मिल सकेगी वहीं मेले का विकास भी दिन प्रतिदिन प्रगति पर होगा।


भारतीय जनता पार्टी के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, ने कहा है कि हाथरस के परंपरागत लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के राजकीय मेला घोषित होने पर  सभी जनप्रतिनिधियों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं और यह हाथरस की जनता की जीत

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0