एसडीएम सदर ने भूमाफियाओं से सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त

Oct 17, 2023 - 18:35
Oct 17, 2023 - 18:53
 0  1.1k
एसडीएम सदर ने भूमाफियाओं से सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त

हरदोई (आरएनआई) आज विकासखंड अहिरोरी के ग्राम पंचायत गोंडा राव बाजार परिसर में उप जिलाधिकारी सदर स्वाति शुक्ला की अगुवाई में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित बड़ी तादाद में पुलिस बल की मौजूदगी में सरकारी जमीनों पर काबिज अवैध कब्जेदारों से कब्जा मुक्त करवाया गया। उप जिलाधिकारी सदर ने सी.ओ. संडीला अंकित मिश्रा, एस.ओ. बघौली भावना भारद्वाज, डीसीआरवी प्रभारी राजकुमार, स्पेशल इंक्वायरी सेल प्रभारी मोहनलाल, पी.एस.सी. पुलिस बल,फायर ब्रिगेड सहित एल. आई.यू. इंटेलिजेंस के लोगों की मौजूदगी में गाटा संख्या 1201 व 1202 सहित सरकारी जमीन को भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराया। सरकारी जमीन पर पूर्व में हुई पैमाइश के बावजूद कुछ लोगों ने दोबारा से अपना कब्जा जमा रखा था। आज फिर से दोबारा कब्जा मुक्त कराकर कब्जा धारकों को सख्त हिदायत दी गई। वही रोड के किनारे लोगों द्वारा फैलाया गया अतिक्रमण मोरंग, बालू, गिट्टी को भी मौके से तत्काल हटवाया गया। शुरू में हुई पैमाइश के दौरान बरती गई लापरवाही को लेकर राजस्व टीम को एसडीएम ने कड़ी फटकार लगाई। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)