एशियन गेम्स में सुमित क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
सुमित नागल झज्जर के जैतपुर गांव के रहने वाले हैं। वहीं झज्जर के गांव गोरिया की गोल्डन गर्ल्स मनु भाकर आज चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स में सोने पर निशाना लगाएंगी।
झज्जर-बहादुरगढ़, (आरएनआई) चीन के हांगझोऊ में हो रहे एशियन गेम्स में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। मंगलवार शाम उनकी जीत के साथ ही परिवार में खुशी का माहौल है। सुमित के पिता सुरेश नागल ने बेटे की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। हाल ही में सुमित नागल ने लखनऊ में हुए डेविस कप में भी जीत हासिल की थी। उनके परिवार को भी पूरी उम्मीद है कि सुमित एशिया खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर आएंगे। सुमित नागल झज्जर के जैतपुर गांव के रहने वाले हैं।
झज्जर के गांव गोरिया की गोल्डन गर्ल्स मनु भाकर आज चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स में सोने पर निशाना लगाएंगी। मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने बताया कि मनु भाकर सुबह सोने पर निशाना लगाएगी। उन्हें पूरा विश्वास है कि वे विदेश धरती पर अवश्य ही तिरंगा फहराकर भारत को गौरवान्वित करेगी।
रिदम सांगवान और ईशा सिंह की 25 मीटर पिस्टल महिला टीम ने पिछले महीने विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। भारतीय टीम 27 सितंबर बुधवार को एशियाई खेलों में इस उपलब्धि को दोहराना चाहेगी।
What's Your Reaction?