एमएलसी ने प्रवास के दौरान ग्राम चौपाल के आयोजन में आमजनमानस की सुनी जनसमस्याएं

कछौना, हरदोई (आरएनआई) विकास खण्ड कछौना की ग्राम सभा तेरवा दहिंगवा में सदस्य विधान परिषद इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने प्रवास के दौरान ग्राम चौपाल का आयोजन आमजनमानस की समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने कहा ग्राम सभा को आदर्श ग्राम सभा बनाने के लिए सबकी भागीदारी आवश्यक है। धीरे-धीरे गांव की तस्वीर बदल रही है। गांव में बुनियादी सुविधाएं अच्छी हो रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युतीकरण, पेयजल, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, खाद्य रसद आदि सुविधाएं पहले से बेहतर हुई है। वर्तमान समय में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की पात्रता सूची 2024 का सर्वे कार्य चल रहा है। जिसमें बताया कोई पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रह जाए।महिला समूह को रोजगार परक कार्य न मिलने के कारण समूह निष्क्रिय पड़े हैं। जिसमें महिलाओं की भागीदारी नहीं हो पा रही है। उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया महिला समूह को जागरुक कर रोजगार से जोड़े। स्वास्थ्य विभाग के तहत ग्राम सभा में संचालित उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर सीएचओ नियमित रूप से न आने की ग्रामीणों ने शिकायत की। जिस पर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार करने का निर्देश दिया। जल मिशन के तहत कई वार्डों को समुचित तरीके से पानी नहीं पहुंच रहा है। जिसपर उन्होंने तत्काल जल मिशन के अधिकारियों को सुचारू रूप से जल आपूर्ति करने का निर्देश दिया। ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए ग्रामीणों ने मिनी स्टेडियम बनवाने की बात कही।कई पेंशन धारकों ने बताया पेंशन उन्हें कई माह से नहीं मिल रही हैं। संबंधित कर्मचारी एडीओ समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। जल संचयन के लिए ग्राम सभा में स्थित तालाब का कायाकल्प की मांग ग्रामीणों ने की। ग्राम प्रधान ने अंबेडकर पार्क बनवाने की मांग की।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी महेश कुमार, एडीओ पंचायत संतोष कुमार, तहसीलदार संडीला, ग्राम सचिव विवेक कुमार सिंह, रोजगार सेवक मनोज कुमार सहित अन्य कई विभागों के कर्मी व ग्रामीण मौजूद रहें।
What's Your Reaction?






