हाथरस 22 नवंबर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की दीपशिखा महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती व स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शहर में भव्य छात्रा स्वाभिमान रैली निकाली गई। जिसमें रामचंद्र गर्ल्स इंटर कॉलेज,महात्मा गाँधी गर्ल्स इंटर कॉलेज, डीआरबी इंटर कॉलेज,राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों की सैकडों छात्राओं ने प्रतिभाग किया।छात्रा स्वाभिमान रैली का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी, डॉ. भरत यादव ने अभाविप का झंडा दिखाकर शुभारंभ किया। रैली में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की झांकी शामिल थी। राष्ट्र भक्ति के गीतों के साथ निकली शोभायात्रा पर विभिन्न स्थानों पर लोगों ने फूल बरसाए।चामड़ गेट स्थित रामचंद गर्ल्स इंटर कॉलेज से यात्रा प्रारंभ हुई और लोहट बाजार, रामलीला ग्राउंड, तालाब चौराहा, सासनी गेट चौराहा होती हुई गांधी पार्क पर यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान महारानी लक्ष्मीबाई की शौर्य गाथाएं फिजाओं में गूंजती रहीं। शोभायात्रा में शामिल छात्राएं भारत माता के जयघोष लगाते हुए चल रहीं थी। तो युवा वर्ग हाथों में भगवा ध्वजा लिए हुए चल रहे थे। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।।
विभाग संयोजक गौरव रावत ने कहा कि 1857 की क्रांति की जब भी बात होगी रानी लक्ष्मी बाई के साहस, शौर्य और पराक्रम को बेहद सम्मान से याद किया जाएगा। देशवासियों विशेषतः युवाओं व महिलाओं के लिए वे सदैव प्रेरणा पुंज रहेंगी।।
नगर अध्यक्ष कुमुद गुप्ता ने कहा कि भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई वास्तविक अर्थ में आदर्श वीरांगना थीं। सच्चा वीर कभी आपत्तियों से नहीं घबराता है। प्रलोभन उसे कर्तव्य पालन से विमुख नहीं कर सकते। उसका लक्ष्य उदार और उच्च होता है। उसका चरित्र अनुकरणीय होता है। अपने पवित्र उद्देश्य की प्राप्ति के लिए वह सदैव आत्मविश्वासी, कर्तव्य परायण, स्वाभिमानी और धर्मनिष्ठ होता है। ऐसी ही थीं वीरांगना लक्ष्मीबाई।नगर मंत्री अर्पित वर्मा ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने सात दिन तक वीरतापूर्वक झांसी की सुरक्षा की और अपनी छोटी-सी सशस्त्र सेना से अंगरेजों का बड़ी बहादुरी से मुकाबला किया। रानी ने खुलेरूप से शत्रु का सामना किया और युद्ध में अपनी वीरता का परिचय दिया।
विस्तारक सौरभ राठौड़ ने विभिन्न विद्यालयों से कार्यक्रम में आयीं सभी शिक्षकों व छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर विस्तारक सौरभ राठौड़, विभाग संयोजक गौरव रावत , नगर अध्यक्ष कुमुद गुप्ता , नगर मंत्री अर्पित वर्मा, तहसील संयोजक आकाश , नगर सह मंत्री कृष्णा राना,नगर सह मंत्री सौरभ सिंह,नगर छात्रा प्रमुख रितु राना, नगर कला मंच प्रमुख ज्योति , नगर सह कला मंच प्रिंसी सिंह, नगर आंदोलन प्रमुख शिल्पी शर्मा, कॉलेज मीडिया प्रमुख मनीषा शर्मा, कॉलेज मंत्री निशा शर्मा , मनीषा राना एवं अन्य कार्यकर्त्ता आदि मौजूद थे।