एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं का हुआ आयोजन
एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं का हुआ आयोजन
हरदोई (आरएनआई)तीन दिवसीय जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 के दूसरे दिन सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय कहली गौसगंज में कई प्रतियोगिताएं जैसे भाला फेंक , गोला फेंक , ऊंची कूद , लम्बी कूद, ट्रिपल कूद, 400मीटर दौड़ , 5000 मीटर दौड़, आयोजित की गई, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अपने खेल का जौहर दिखाया और कई खेलों में अपनी बादशाहत साबित की।जिला क्रीड़ा सचिव श्री अवधेश त्रिपाठी ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किए ।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन हंसराज कुशवाहा , श्याम नारायण त्रिवेदी , अनुराग मिश्रा, रजनीश पाण्डेय,राम दयाल, संजीव कुमार ,शेरसिंह कन्नौजिया,सरोज कुमार ,अतुल कुमार , शिवाकांत कुशवाहा , गौतम त्रिपाठी, अजय कुमार यादव , हेमा सिंह , अमिता यादव , मैना गुप्ता , मीनू वर्मा आदि ने की। इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य श्री अजय शुक्ला आई आर इंटर कॉलेज संडीला , मनोज कुमार छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज, हसनापुर, पूर्व प्रधानाचार्य राम पाल वर्मा आदि उपस्थित रहे विशेष रूप से राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत पटेल टी आर कनौजिया,एवं डॉ.डीएन सक्सेना उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?