एडवा ने निकाला जुलूस 18 सुञी मांगों का दिया ज्ञापन
(उमेश कुमार विप्लवी)
हाजीपुर (आरएनआई) एडवा ने निकाला जुलूस और 18 सूत्री मांगों का ज्ञापन डी•एम• वैशाली को दिया। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) वैशाली ने राज्य व्यापी आहवाहन के आलोक में हाजीपुर के अक्षय वटराय स्टेडियम से एक जुलूस निकालकर राजेंद्र चौक से विभिन्न सड़कों से होते हुए गांधी चौक से समाहरनालय तक विभिन्न नारों को लगाते हुए पहुंचा। जहां डी•एम• के प्रतिनिधि उपसमहारता के बुलावे पर राज्य अध्यक्ष नमिता सिंह के नेतृत्व में पांच सदसीय प्रतिनिधि मंडल जिला सचिव शीला देवी ,अध्यक्ष गंगाजली देवी ,उपाध्यक्ष कृष्णा आर्य, कमिटी के सदस्य सुषमा यादव, आशा देवी उपसमाहरता को ज्ञापन देकर 18 सूत्री मांगों पर वार्ता कर समाधान की मांग किया तथा उपसमाहरता ने सकारात्मक कार्रवाई कर हर संभव पूरा कराने का आश्वासन दिया ।मांगों में महिला हिंसा ,यौन शोषण, सामूहिक यौन शोषण एवं हत्या की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने एवं अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने, एस सी/एस टी पर सामंती जुल्म बंद करने एवं त्वरित न्याय के जरिए सजा दिलाने ,स्वयं सहायता समूह एवं माइक्रोफाइनेंस में डूबी महिलाओं को निजात दिलाते हुए सरकारी बैंक से ब्याज रहित कर्ज दिलाने, आशा, आंगनवाड़ी मिड-डे मील एवं जीविका सहित स्कीम वर्करों को पक्की नौकरी या 26000 रूपया मानदेय देने, स्मार्ट मीटर बंद कर 200 यूनिट बिजली बिल माफ करने, भूमिहीनों को 5-5 डिसमिल जमीन देने व बसे हुए परिवारों को वासगीत पर्चा देने, के•वाई•सी• के नाम पर जन वितरण प्रणाली से नाम हटाने पर रोक लगाने, 35 किलो राशन देने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का दर ₹3000 करने, गरीब हितैषी योजनाओं में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, मनरेगा में जॉब कार्ड देने और न्यूनतम मजदूरी की गारंटी करने ,मशीनों के प्रयोग पर रोक लगाने ,पूर्ण शराबबंदी पर नीतियों के साथ नियत बनाने, सिवान, गोपालगंज ,सारण जिले में जहरीली शराब कांड में 60 से अधिक मौतो पर शराबबंदी में असफल मुख्यमंत्री द्वारा नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देने, शराबबंदी में असफल होने वाले संबंधित थानेदारों एवं आवकारी विभाग के अधिकारियों को बर्खास्त करने, शराबी को पकड़े जाने पर उसका ब्यान लेकर विक्रेता को विक्रेता के ब्यान पर सप्लायर एवं उद्यमियों को पकरने, जिला मुख्यालय से 500 मी के अंदर धरना स्थल शेड के साथ बनाने, नगर थाना कांड संख्या 690 /24 के अभियुक्तो वैशाली थाना कांड संख्या 388 /23 के अभियुक्तो को गिरफ्तार करने आदि की मांगे की गई ।
अंत में प्रदर्शनकारियों ने एक सभा कर राज्य और केंद्र सरकार के नीतियों की जमकर भ्रतसना किया और संघर्ष तेज करने का आवाहन किया ।सभा को नमिता सिंह, शीला देवी, गंगाजली देवी, कृष्णा आर्य, सुषमा कुमारी ,आशा देवी, पवित्री देवी ,संगीता देवी आदि ने संबोधित किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?