एचसीएल फाउंडेशन द्वारा कुल 35 ई-गार्बेज लोडर प्रदान किए गये

हरदोई (आरएनआई) एचसीएल फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरदोई जिले में कचरा प्रबंधन हेतु 6 शहरी नगरीय इकाईयों एवं 7 ग्राम पंचायतों को कुल 35 ई-गार्बेज लोडर प्रदान किए गए। कछौना पतसेनी, बेनीगंज, कुरसठ नगर पंचायत एवं संडीला, मल्लावां, बिलग्राम नगर पालिका परिषद् को कचरा प्रबंधन एवं नगर को साफ रखने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम का आयोजन एचसीएल फाउंडेशन ऑफिस संडीला में किया गया । अधिशाषी अधिकारी कछौना पतसेनी बबलू कुमार, अधिशाषी अधिकारी संडीला विजेता गुप्ता, वरिष्ठ लिपिक कछौना पतसेनी जय बहादुर सिंह, ग्राम प्रधानो एवं एचसीएल फाउंडेशन के योगेश कुमार, अंकुर सदाना, सोनू कुमार, तौफीक अहमद ने ई-गार्बेज लोडर को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ई-गार्बेज लोडर के उपयोग से कचरा प्रबंधन अधिक प्रभावी और पर्यावरण अनुकूल होगा। यह कदम स्वच्छ भारत मिशन को मजबूती प्रदान करेगा और स्थानीय स्तर पर कचरा संग्रहण को अधिक सुलभ बनाएगा।
एचसीएल फाउंडेशन के इस सहयोग से नगर पंचायत, नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतों को स्वच्छता बनाए रखने में सहायता मिलेगी और इससे नागरिकों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण प्राप्त होगा। कार्यक्रम में सीडीसी ट्रस्ट से दीपक उपाध्याय, शेषधर द्विवदी, अली हसन आदि मौजूद रहे
What's Your Reaction?






